उत्तर प्रदेश देश

कैसा होगा अयोध्या का वाल्मिकी एयरपोर्ट, क्या होंगी खूबियां; एक बार में उतरेंगे कितने विमान?

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में राम भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. अगले साल जनवरी महीने में भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन है. पीएम मोदी समेत कई देशों के राजदूत रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है.

अयोध्या एयरपोर्ट पर एक बार में दो बड़े विमान उतर सकते हैं. एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 3,000 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर है. हवाई अड्डे का पहला चरण पूरा हो गया है. एयरपोर्ट के पहले चरण के निर्माण में 1,450 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर है. जहां साल में लगभग 10 लाख यात्रियों का आना-जाना हो सकेगा.


एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का अगला हिस्सा अयोध्या के श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों में भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाया गया है. इसे भगवान राम के चित्रों और कलाकृतियों से सजाया गया है. टर्मिनल भवन का पूरा परिसर कई सुविधाओं से लैस है. इसमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, बारिश के जल संचयन का विशेष ख्याल रखा गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि एयरपोर्ट के चलते अयोध्या में कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इससे यहां के पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों से स्थानीय लोगों को खासा लाभ मिलेगा.

Share:

Next Post

स्मोंकिंग करने वाली महिलाएं हो जाएं अलर्ट, आ सकता है हार्ट अटैक

Fri Dec 29 , 2023
इंदौर: हमारा बदलता लाइफस्टाइल कई बीमारियों को न्योता दे रहा है, पिछले एक दशक में कामकाजी महिलाओं के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आए हैं. लगातार काम का स्ट्रेस और साथ में स्मोकिंग की आदत महिलाओं में कई बीमारियों की वजह बन रही है. अब एक रिसर्च में भी इस बात पर मुहर लग गई है […]