मनोरंजन

ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई कर रही

मुंबई: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फैंस अब दो दिन बीतने के इंतजार में हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि दीपिका और ऋतिक के फैंस बता रहें हैं. दरअसल, एडवांस बुकिंग की ताजा रिपोर्ट देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर फैंस कितने एक्साइटेड हैं.

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी दीपिका-ऋतिक की फाइटर के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. ट्रेलर में पुलवामा अटैक से लेकर एयरस्ट्राइक को डायरेक्टर ने इतनी बखूबी दिखाया है कि आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. वहीं, कॉप यूनिवर्स की इस एक्शन ड्रामा की स्टारकास्ट ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जबरदस्त जान फूंक दी है.


एडवांस बुकिंग में भी किया कमाल
वहीं, एडवांस बुकिंग में फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिनों में फिल्म ने जबरदस्त आंकड़ा तय कर लिया है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही देश भर में 3.67 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. ये आंकड़े देखने के बाद 250 करोड़ी फाइटर से लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज से पहले ही 3डी फॉर्मेट में 2.01 करोड़ कमा लिए हैं. ये फिल्म 2डी, 3डी आईमैक्स 3डी और 4डी में रिलीज होने वाली है.

फिल्म के कई सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
बात करें स्टारकास्ट की तो फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा करण सिंहल ग्रोवर, अनिल कपूर, संजीदा शेख, अक्षय ओबरॉय समेत तमाम सितारे हैं. हाल ही में फिल्म पर सेंसरबोर्ड ने भी कैंची चलाई. 2 घंटे 46 मिनट की इस फिल्म में कई सीन्स को कट किया गया. इसके बाद अब 25 जनवरी को इसे रिलीज किया जाएगा.

Share:

Next Post

जगन मोहन रेड्डी को तगड़ा झटका! सांसद कृष्ण देवरायलु ने दिया इस्तीफा

Tue Jan 23 , 2024
अमरावती: आगामी चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को एक और झटका देते हुए, नरसरावपेट के सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु ने मंगलवार को पार्टी के साथ-साथ संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी में हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर उन्होंने वाईएसआरसीपी की प्राथमिक सदस्यता […]