मनोरंजन

साउथ की इस सुपरहिट क्राइम थ्रिलर के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे ऋतिक रोशन

वॉर में तारीफें बंटोरने के बाद अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं. फिलहाल वो कई फिल्मों के साथ साथ डिजिटल डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. लेकिन इस बीच ख़बर आ रही है कि वो अब साउथ की सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं. 2017 में विक्रम वेधा (Vikram Vedha) नाम की तमिल फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल निभाया था आर माधवन और विजय सेतुपति ने. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसके बाद अब इसे हिदीं में बनाने पर काम चल रहा है. कास्ट ढूंढी जा रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए अब ऋतिक रोशन का नाम फाइनल हो चुका है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो जाएग

वहीं ख़बरें इस बात की भी हैं कि आमिर खान को भी ये रोल ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में बात कुछ जमी नहीं. आमिर को फिल्म तो काफी पसंद आई थी. लेकिन फिर न जाने क्यूं उन्होंने इसके हिंदी रीमेक से हाथ पीछे खींच लिए. जिसके बाद ऋतिक रोशन से बात की गई और अब मीडिया में कहा जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए हां कर दिया है. वहीं फिल्म में एक और जाना माना चेहरा नज़र आने वाला है वो हैं सैफ अली खान. जी हां…विक्रम वेधा के रीमेक में सैफ अली खान भी होंगे और उनका रोल भी काफी दिलचस्प होने वाला है.

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसे मिलेनियम स्टार का दर्जा हासिल है. शुरुआत में भले ही उन्होंने एक के बाद एक फिल्में साइन की हों, लेकिन पिछले कुछ सालों से ऋतिक फिल्मों के मामले में काफी चूज़ी हो गए हैं. वो काफी सोच समझकर फिल्में साइन करते हैं और उनकी हर फिल्म वाकई बेहद खास होती है. वॉर के बाद अब वो वॉर 2 की तैयारी में हैं. वहीं इसके अलावा वह फाइटर्स और क्रिश 4 को लेकर भी चर्चाओं में हैं. हालांकि ये फिल्में रिलीज़ कब होंगी इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है.

Share:

Next Post

दो दिन की मामूली राहत के बाद फिर बढ़ेगी ठंड, कई शहरों में शीतलहर के आसार

Sat Dec 26 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत है। राजधानी भोपाल में दिन के समय गुनगुनी लगने वाली धूप हल्की तीखी लग रही है, वहीं शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन हाड़कपाने वाली ठंड से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार […]