टेक्‍नोलॉजी

HTC ने लॉन्‍च किया अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

नई दिल्ली । टेक कंपनी HTC ने रूस में अपने नए एंट्री लेवल फोन HTC Wildfire E Plus को लॉन्च कर दिया है। HTC Wildfire E Plus को रूस की ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। HTC Wildfire E Plus में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल में सेल्फी कैमरा है। HTC Wildfire E Plus एक 4G स्मार्टफोन है जिसके साथ Android 12 Go Edition मिलता है।


HTC Wildfire E Plus की कीमत
HTC Wildfire E Plus की बिक्री एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में हो रही है। HTC Wildfire E Plus की कीमत 7,990 रशियन रूबल यानी करीब 11,000 रुपये है। HTC Wildfire E Plus को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में HTC Wildfire E Plus की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

HTC Wildfire E Plus की स्पेसिफिकेशन
HTC Wildfire E Plus में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन मिलेगा। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

HTC Wildfire E Plus में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का कुल वजन 190 ग्राम है। HTC Wildfire E Plus में 5150mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है। HTC Wildfire E Plus में वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है।

Share:

Next Post

चीन के यांगपू जिले में बेकाबू कोरोना, फिर लगाया लॉकडाउन

Sat Oct 29 , 2022
वीजिंग। पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी (corona pandemic) परोसने वाला चीन आज खुद कोरोना से परेशान हो रहा है। चीन (China) के सबसे बड़े शहर शंघाई (Shanghai) के प्रशासन ने अपने यांगपू जिले (yangpu district) के सभी 13 लाख लोगों की कोविड-19 की जांच के शुक्रवार आदेश दिए। साथ में यह भी फरमान जारी […]