टेक्‍नोलॉजी विदेश

बिलेनियर लिस्ट में भारी उथल-पुथल: मस्क ने दौलत और रुतबा दोनों गंवाया, अब यह शख्स है दुनिया का सबसे रईस

नई दिल्‍ली (New Dehli)। दुनिया (World)के अमीरों की लिस्ट (list of rich)में भारी उथल-पुथल हुई है। जेफ बेजोस ने एलन मस्क (elon musk)से दुनिया के सबसे रईस का ताज छीन (snatch the crown of a nobleman)लिया है। एलन मस्क की संपत्ति में सोमवार को 17.6 अरब डॉलर की सेंध लगने से उनकी अरबपति नंबर वन की कुर्सी छिन गई। अब 200 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क अब 198 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। इनके पास 197 अरब डॉलर की दौलत है।

क्यों मस्क की संपत्ति में लगी सेंध

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर सोमवार को औंधेमुंह गिर गए। टेस्ला इंक सोमवार को 7.16 पर्सेंट टूटकर 188.14 डॉलर पर आ गया है। मस्क की दौलत का एक बड़ा हिस्सा टेस्ला के शेयरों से भी आता है।


इस गिरावट का असर सीधे मस्क के नेटवर्थ पर पड़ा। इस साल अबतक टेस्ला के शेयर करीब 25 पर्सेंट तक टूट चुके हैं। यही वजह है कि एलन मस्क इस साल अबतक 31.3 अरब डॉलर गंवाकर लूजर की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। दूसरी ओर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर बेजोस की संपत्ति में इस साल काफी उछाल देखने को मिला है। उनकी संपत्ति में 23 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा हुआ है।

कमाई में नंबर वन पोजीशन पर मार्क जुकरबर्ग

इस साल कमाई में नंबर वन पोजीशन पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। जुकरबर्ग ने महज 64 दिन में ही 50.7 अरब डॉलर कमा चुके हैं। दुनिया के चौथे नंबर के इस रईस के पास अभी 179 अरब डॉलर की संपत्ति है। पांचवें नबर पर बिलगेट्स हैं। इनकी संपत्ति भी इस अवधिक के दौरान 8.88 अरब डॉलर बढ़कर 150 अरब डॉलर हो गई है।

अपनी संपत्ति में इस साल 12.6 अरब डॉलर जोड़ने वाले स्टीव बाल्मर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में छठे नंबर पर है और इनके पास कुल दौलत 143 अरब डॉलर की है। वॉरेन बफेट इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। इनका नेटवर्थ 133 अरब डॉलर है और इस साल बफेट ने 13.4 अरब डॉलर कमाए हैं।

आठवें स्थान पर 129 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिशन हैं। इनके नेटवर्थ में इस साल अब तक 6.26 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। जबकि, नौवें पोजीशन पर लैरी पेज हैं, जिनकी संपत्ति इस साल 4.09 अरब डॉलर कम होकर 122 अरब डॉलर रह गई है। सर्गी ब्रिन ने भी इस साल 3.76 अरब डॉलर गंवाए हैं। दसवें स्थान पर काबिज इस शख्स के पास अभी 116 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।

इस साल के टॉप गेनर में अडानी-अंबानी भी

इस साल के टॉप गेनर की लिस्ट में गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का भी नाम है। जेफ बेजोस के बाद सबसे अधिक दौलत बनाने वालों में अडानी का नंबर है। कमाई की इस लिस्ट में अडानी पांचवें नंबर पर हैं।

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर काबिज अडानी ने इस साल 19.2 अरब डॉलर अपने नेटवर्थ में जोड़ा है। अब उनके पास 104 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। दूसरी ओर मुकेश अंबानी कमाई के मामले में अडानी से दो पायदान नीचे और अमीरी में एक पायदान ऊपर हैं। दुनिया के अरबपतियों में 11वें पोजीशन पर काबिज अंबानी कमाई में सातवें नंबर पर हैं। इस साल उनकी दौलत में 18.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। अब उनके पास 115 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।

Share:

Next Post

राम चरण के फैंस शाहरुख खान से नाराज क्यों? अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से जुड़ा है मामला

Tue Mar 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant)का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन लाइमलाइट (Pre-wedding celebration limelight)में बना हुआ है। उत्सव तो रविवार के दिन ही खत्म हो गया था लेकिन, इसकी बातें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां अब तक गुजरात के जामनगर (Jamnagar, Gujarat)में हुए इस कार्यक्रम […]