इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हुकुमचंद मिल कर्मचारियों ने खजराना गणेश जी के चरणों में रखा आभार पत्र

इंदौर: हुकुमचंद मिल के कर्मचारीयों के लंबे संघर्ष के बाद मिले न्याय के लिए कर्मचारी संगठन ने श्री खजराना गणेश जी का आभार प्रकट किया है। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उनकी बकाया राशि दिए जाने के बाद आज हुकुमचंद मिल कर्मचारी अधिकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वंश के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी और सदस्य सुबह खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश जी के चरणों में आभार पत्र समर्पित किया।


नरेंद्र वंश ने बताया कि उनकी समिति ने भगवान गणेश जी से न्याय की कामना का पत्र समर्पित कर संघर्ष की शुरुआत की थी और आज हमें भगवान गणेश जी की कृपा से न्याय मिला है। इसलिए हम भगवान गणेश जी का आभार व्यक्त करने आए हैं। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र भट्ट सतपाल भट्ट और प्रबंधक घनश्याम शुक्ला भी मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद आभार पत्र श्री चरणों में समर्पित किया।

Share:

Next Post

'दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा' भाजपा सांसद का गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री को लिखा लेटर

Tue Dec 26 , 2023
भुवनेश्वर: वरिष्ठ भाजपा नेता और भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी ने आरोप लगाया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीसागर इलाके में लोगों के एक समूह ने उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाए रखा. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सारंगी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर दौरों के दौरान उनकी […]