इंदौर न्यूज़ (Indore News)

होटल एसेंशिया में सातों दिन मौज-मस्ती और धूम, आज लाइव म्यूजिक डिनर तो कल से ब्रंच

हेप्पी हवर की भी शुरुआत…
इंदौर। शहर के नए स्टार होटल एसेंशिया (Hotel Ascension) में सातों दिन मौज-मस्ती और धूम के साथ ही व्यंजनों (Cuisine) की बहार शुरू होने वाली है। कल से एसेंशिया में जहां पांच घंटे का ब्रंच शुरू होने जा रहा है, वहीं हर शनिवार को लाइव म्यूजिक (Live Music) के साथ बफेट डिनर (Buffet Dinner) भी होगा। साथ ही वेजिटेरियन बफेट की शृंृखला सप्ताह में तीन दिन परोसी जाएगी। इसके साथ ही हैप्पी हवर (Happy Hour) की शुरुआत भी की जा रही है।


शहर के मध्य सात एकड़ से अधिक एरिया में विकसित शहर के सबसे बड़े लक्जरी स्टार होटल एसेंशिया में अब फूड फेस्टिवल (Food Festival) की शुरुआत आज रात लाइव म्यूजिक बफेट डिनर के साथ होगी और कल पांच घंटे का ब्रंच होगा, जो हर रविवार को आयोजित किया जाएगा। ब्रंच में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच तक के सारे व्यंजन उपलब्ध होंगे। इंदौर में ब्रंच की शुरुआत करने वाले होटल एसेंशिया ने सप्ताह में तीन दिन मंगल, बुध और गुरुवार को वेजिटेरियन बफेट की शृंृखला भी शुरू करने की तैयारी की है। यंगस्टर के लिए हैप्पी हवर प्रोग्राम शुरू किया गया, जिसके तहत दोपहर 12 से 6 बजे तक एसेंशिया के सिट्रोन बार में बाय वन-गेट वन फ्री स्कीम शुरू की जा रही है। इंदौर में कोविड के चलते कई होटलों और रेस्टोरेंट में बफेट लंच बंद कर दिया गया है, लेकिन होटल एसेंशिया में हर दिन बफेट डिनर के साथ लंच भी उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही बहुत जल्दी होटल में मौजूद शहर के सबसे बड़े स्विमिंग पुल को म्यूजिकल पार्टी मूड के लिए तैयार किया जा रहा है।

Share:

Next Post

Death Anniversary : कॉमेडी के सरताज थे Mahmud

Sat Jul 23 , 2022
बीते ज़माने के मशहूर हास्य अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रह चुके महमूद (Mahmud) आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जब भी फिल्मों में हास्य भूमिकाओं (comic roles) की बात होती है तो सबसे पहले उन्हीं का चेहरा उभर कर सामने आता है। महमूद Mahmud)  का 23 जुलाई, 2004 को अमेरिका में इलाज के दौरान […]