विदेश

तख्तापलट के बाद म्यामां में सैकड़ों सांसदों किए गए नजरबंद


यांगून । म्यामां में तख्तापलट के बाद सत्ता पर सेना के कब्जा करने के एक दिन बाद मंगलवार को संसद के सैकड़ों सदस्यों को उनके सरकारी आवास में नजरबंद कर दिया और उसके बाहर सैनिक तैनात कर दिये गये। वहीं, देश की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची सहित वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।


नजरबंद किये गये एक सांसद ने कहा कि उन्होंने और 400 अन्य सांसदों ने रात जाग कर काटी। सांसद ने कहा, ‘‘हमें सतर्क और जागते रहना पड़ा।’’ उन्होंने बताया कि उस परिसर के अंदर पुलिस और बाहर सैनिक थे, जहां सू ची की पार्टी के सदस्यों और अन्य छोटे दलों के नेताओं को रखा गया है।

गौरतलब है कि म्यामां में सेना ने सोमवार को तख्तापलट कर दिया और शीर्ष नेता आंग सान सू ची समेत उनकी पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया।सेना के स्वामित्व वाले ‘मयावाडी टीवी’ ने सोमवार सुबह घोषणा की कि सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

 

Share:

Next Post

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अब तक 02.15 करोड़ से अधिक की बिक्री

Wed Feb 3 , 2021
लखनऊ। खादी महोत्सव-2021 में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अब तक 02.15 करोड़़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है। यह प्रदर्शनी ‘आओ बनायें खादी, आओ अपनायें खादी’ थीम पर आधारित है। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों के अतिरिक्त गुजरात, बिहार, आंध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड, तथा राजस्थान आदि राज्यों के उद्यमियों […]