बड़ी खबर व्‍यापार

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अब तक 02.15 करोड़ से अधिक की बिक्री

लखनऊ। खादी महोत्सव-2021 में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अब तक 02.15 करोड़़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है। यह प्रदर्शनी ‘आओ बनायें खादी, आओ अपनायें खादी’ थीम पर आधारित है। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों के अतिरिक्त गुजरात, बिहार, आंध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड, तथा राजस्थान आदि राज्यों के उद्यमियों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।


जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एल.के. नाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अवध शिल्प ग्राम में खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के मात्र दो दिन ही शेष बचे हैं, जिसके कारण प्रर्दशनी में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में गोरखपुर के टेराकोटा से निर्मित मूर्तियां, खिलौने, सजावटी सामान एवं अन्य कलाकृतियां लोगों को काफी पसन्द आ रही है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद की चादर, सीतापुर के तौलिये एवं दरी, मऊ के पर्दे, लखनऊ की शुद्ध राॅयल हनीं, वाराणसी की रेशम तथा सिल्क की साड़ी, राजस्थान के बीकानेरी पापड़ एवं नमकीन, उत्तरांचल के कोट एवं सदरी तथा गुजरात एवं राजस्थान के हस्तकला पर आधारित वस्त्रों की भारी मात्रा में बिक्री हो रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

केन्द्र सरकार का बजट नहीं मायूसी का दस्तावेज, मिला धोखा : अखिलेश यादव

Wed Feb 3 , 2021
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार का बजट नहीं मायूसी का दस्तावेज है। बजट में मिले धोखे को किसान-नौजवान, छोटा कारोबारी, नौकरी पेशा कोई भी भूल नहीं पाएगा। चुनाव से पहले भाजपा ने जुमले और सपने बेचे, सरकार बनने के बाद अब वह जमीन से लेकर जमीर तक […]