उत्तर प्रदेश क्राइम देश

बच्चा पाने की चाहत में पति-पत्नी ने कर दी सारी हदें पार

सहारनपुर (Saharanpur)। सहारनपुर जिले में एक दंपति ने बच्चे की चाहत में ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होनें अपने ही एक पहचान वाले की तीन महीने की बच्ची को चोरी कर लिया. इसके बाद परेशान माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे और बच्ची के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई.

घटना सहारनपुर के थाना बेहट कोतवाली इलाके की है. यहां बेहट इलाके की रहने वाली महक नाम की एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी बच्ची कहीं गुम हो गई है. पुलिस ने महक के प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन माह की मासूम बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और तत्कार जांच शुरू कर दी. इस दौरान महक ने कुछ बातें बताई थीं. जिनके आधार पर पुलिस ने बच्ची को महज 4 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला.



तीन माह की बच्ची चोरी
पुलिस ने बक्कार अहमद और उसकी पत्नी मुस्कान को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ में बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान ने कबूल किया कि उन दोनों ने ही महक की तीन माह की बच्ची को चोरी किया है. आरोपी दंपति ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई औलाद नहीं है और इसी वजह से वह काफी समय से परेशान भी रहते हैं. इसलिए उन्होंने ही महक की 3 माह की बेटी को चोरी किया था.

घर से गायब कर ले गए थे बच्ची
28 जनवरी को देर शाम बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान महक के घर पहुंचे थे. उन्होंने महक को बातों में लगा लिया इसके बाद मुस्कान महक की 3 माह की बेटी को बाजार घूमने के बहाने अपने साथ ले गई और फरार हो गई. कुछ दिन पहले ही बाजार में ही महक और मुस्कान के बीच में दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया था.

पुलिस का शुक्रिया अदा किया
सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने दंपति के पास से महक की तीन माह की बेटी को बरामद कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी बच्ची को पाकर परिवार में खुशी का माहौल बन गया. उन्होंने बच्ची को बरामद करने वाली पुलिस टीम को फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद अदा किया.

Share:

Next Post

ED को झारखंड के CM हेमंत सोरेन की तलाश, BMW कार की जब्त, भाजपा ने कसा तंज

Tue Jan 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. लगभग […]