टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

दिवाली पर हाइब्रिड कारों का धमाल, माइलेज ऐसा कि भूल जाएंगे पेट्रोल..

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए माइलेज बहुत मायने रखता है. कई बार तो लोग कम माइलेज के चलते अच्छे फीचर्स वाली गाड़ियां (vehicles with features) भी छोड़ देते हैं. कार का माइलेज (car mileage) अगर कम होगा तो यह सीधे आपकी जेब पर बोझ को बढ़ाएगा. हालांकि, अब आपको माइलेज के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां आ गई हैं जो एक लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर तक की माइलेज दे रही हैं.

माइलेज की बात करते ही सबसे पहला नाम मारुति की गाड़ियों का आता है. इस लिस्ट में जबरदस्त माइलेज देने वाली पहली कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा है. यह कार 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन में आती है. कंपनी इस कार में 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा करती है.



इस लिस्ट में दूसरी कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर है. यह ग्रैंड विटारा का ही रीबैज वर्जन है जो कि 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के विकल्प में आता है. इस एसयूवी का पॉवर और माइलेज विटारा के ही समान है. टोयोटा की इस एसयूवी में भी कंपनी एक लीटर पेट्रोल में 27.93 किलोमीटर की माइलेज का दावा करती है.

कुछ महीने पहले लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की नई इनविक्टो भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. ये कार 2.0 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस है. कंपनी की इस प्रीमियम एमपीवी में 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है. ये एमपीवी 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है.

अगर आप सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो इस सेगमेंट में भी आपके लिए के बेहतरीन कार उपलब्ध है. हम बात कर रहे हैं होंडा सिटी हाइब्रिड की जिसमें कंपनी 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है. यह कार 1.5 लीटर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन से लैस है.
इस लिस्ट में आखिरी कार टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस है. यह कार मारुति सुजुकी इनविक्टो पर ही आधारित है. यह कार इनविक्टो की तरह 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. इसमें भी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिलेगा मिल जाता है.

Share:

Next Post

.. जब अचानक फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं नरगिस, नाराज हो गए थे सुनील दत्त

Mon Oct 23 , 2023
मुम्बई (Mumbai)। सुनील दत्त (Sunil Dutt) इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता (famous actor) रहे। उन्होंने कई शानदार फिल्मों (fantastic movies) में काम किया और साथ ही निर्देशन में भी हाथ आजमाया। नरगिस के साथ उनकी प्रेम कहानी भी काफी चर्चा में रहीं, जिनसे बाद में उन्होंने शादी रचाई। एक बार नरगिस (Nargis) बिना बताए सुनील दत्त […]