टेक्‍नोलॉजी

Ducati की दो दमदार बाइक भारत में लांच हूई लांच, मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने BS6 Ducati Desert Sled और Scrambler NightShift को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इनको कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है । BS6 डेजर्ट स्लेज पुराने BS4 मॉडल की तुलना में काफी महंगी है जिनकी कीमत क्रमश 10.89 लाख और 9.8 लाख रुपये तय की गई है। जानकारी के लिए बता दें, Ducati Scrambler Nightshift कैफे रेसर स्टाइल के साथ एक टूरिंग मोटरसाइकिल है, जबकि डेजर्ट स्लेज Scrambler रेंज में प्रसिद्व ऑफ-रोड बाइक है।

BS4 डेजर्ट स्लेज को 2019 में 9.93 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया था। वहीं Nightshift बीएस4 स्क्रैम्बलर कैफे रेसर की कीमत 9.78 लाख रुपये थी। डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि “स्क्रैम्बलर डुकाटी के लाइनअप का सबसे प्रसिद्व मॉडल है। हम नई स्क्रैम्बलर Nightshift और डेजर्ट स्लेज को पेश करते हुए प्रसन्न हैं। डुकाटी स्क्रैंबलर Nightshift अन्य स्क्रैम्बलर बाइक के समान ही दिखती है।

खासियत



Scrambler Nightshift एविएटर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें एलईडी लाइटिंग और कैफे रेसर स्टाइल फ्लैट सीट है. नई डुकाटी Scrambler Nightshift, Scrambler Cafe Racer और Full Throtlle वेरिएंट की जगह लेगी. स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट डुकाटी के दो मॉडलों का कॉम्बो है और कैफे रेसर स्टाइल सीट, वाइड एल्यूमीनियम हैंडलबार को स्पोर्ट करता है. रियर मड-गार्ड को पूरी तरह से हटा दिया गया है.

डिजाइन :
Ducati Scrambler Nightshift अन्य स्क्रैम्बलर बाइक (Scrambler bike) के समान ही दिखती है। लेकिन इसके एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर एविएटर ग्रे रंग स्कीम दी गई है। इसके साथ ही इसमें नई कैफे रेसर स्टाइल फ्लैट सीट, पिरेली MT60 टायर, स्पोक व्हील, साइड नंबर प्लेट और एलईडी लाइटिंग दी गई है। दूसरी ओर Ducati Scrambler Desert Slade में उच्चा फ्रंट मडगार्ड, फैले हुए रियर फेंडर, मैटल बैश प्लेट और पिरेली स्कॉर्पियन आरटीआर एसटी टायर मिलता है।बाइक के लुक को बढ़ाने के लिए गोल्डन रिम्स, काले फ्रेम, काले फॉक्स और ब्लैक-आउट मैकेनिकल बिट्स दिए गए हैं।

Share:

Next Post

आतंकी आरिज को फांसी की सजा स्वागत योग्य, देश से माफी मांगें सोनिया-दिग्विजय : VD Sharma

Mon Mar 15 , 2021
 भोपाल। दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में हुए सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आईएम के आतंकी आरिज खान (Ariz Khan) को दी गई फांसी की सजा स्वागत योग्य है। कोर्ट के इस निर्णय से बेकसूर नागरिकों का खून बहाने वाले आतंकियों को तो संदेश मिलेगा ही, इससे यह भी साबित हो गया है कि […]