इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए वर्कशॉप में तैयार हो रहे हैं हाईड्रोलिक प्लेटफार्म

इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बनाए गए हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की सफलता के चलते अब चार से ज्यादा प्लेटफार्म वर्कशाप विभाग में और तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लाखों प्रतिमाओं का विसर्जन करने में कोई परेशानी नहीं आए। इसके लिए वर्कशाप की टीमें जुटी हुई हैं।

तीन साल पहले नगर निगम वर्कशाप विभाग ने एक हाईड्रोलिक प्लेटफार्म प्रयोग के तौर पर तैयार किया था, जिसकी मदद से लाखों गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। हालांकि एक ही प्लेटफार्म बनाए जाने के कारण कई दिक्कतें भी आई थीं। इसी के चलते कुछ नए प्लेटफार्म बनाने के लिए मंजूरी भी ली गई थी। विभिन्न अनुपयोगी सामग्रियों से इसे तैयार किया जाता है, लेकिन इसमें समय अवधि काफी अधिक लगती है। गत वर्ष गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की कमी के चलते अधिकारियों को निदेश दिए गए थे कि आठ से दस प्लेटफार्म और तैयार किए जाएं। इस बार चार और प्लेटफार्म वर्कशाप में तैयार किए जा रहे हैं, जो आने वाले 10 से 15 दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे।


बावड़ी हादसे के दौरान प्लेटफार्म के कारण मिली थी काफी मदद
पटेल नगर के शिव मंदिर में बरसों पुरानी बावड़ी धंसने के कारण कई लोग कु एं में गिर गए थे, जिन्हें निकालने के लिए तमाम संसाधनों के साथ-साथ निगम का हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भी वहां बुलवाया गया था और उसकी मदद से कई लोगों को बचाने के प्रयास हुए थे, वहीं कई शवों को प्लेटफार्म द्वारा निकाले जाने के कारण अब उसे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के उपयोग में नहीं लिया जाएगा। इसी के चलते कुछ नए हाईड्रोलिक प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

दिल्ली का फर्जी ढ्ढ्रस् अधिकारी पकड़ाया, पटवारी से करवाता था काम

Wed Sep 6 , 2023
कभी कार लेता तो कभी कमरा बुक करवाता, दो सिम भी लीं, केस दर्ज इंदौर (Indore)। शहर में एक पटवारी को दिल्ली का आईएएस अधिकारी बनकर उससे कई तरह के काम करवाने वाले एक फर्जी आईएएस के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि वह पटवारी के अलावा कुछ […]