इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अदालतों में फैला कोरोना, फिर बंद करने की मांग


इन्दौर। अभी कोरोना संक्रमण शहर के सभी इलाकों में फैल गया है, जिसके चलते छोटी और बड़ी अदालत में भी वकीलों से लेकर कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं। हाईकोर्ट के ही 15 कर्मचारी संक्रमित बताए गए, तो 50 से अधिक अभिभाषक भी संक्रमित हो गए हैं, जिसके चलते हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोर्ट बंद करने की मांग की है। हफ्तेभर कोर्ट बंद रखने से संक्रमण प्रभावितों की संख्या घट जाएगी।

पहले लॉकडाउन और उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते अदालतों का कामकाज भी प्रभावित हुआ, जिसके चलते हजारों प्रकरण लम्बित हो गए हैं। ऑनलाइन सुनवाई के जरिए सिर्फ जमानत या अन्य आवश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई की जा रही थी। अभी कुछ दिनों पहले ही कामकाज सामान्य होने लगा था, लेकिन अब फिर तेजी से संक्रमण बढऩे के कारण अभिभाषक, कर्मचारी चपेट में आने लगे हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अमरसिंह राठौर ने मुख्य न्यायाधीपति को पत्र लिखकर हफ्तेभर अभी हाईकोर्ट पूरी तरह से बंद करने की मांग की है, जिस पर अन्य अभिभाषकों को भी सहमति है। श्री राठौर का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में ही लगातार अभिभाषक कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। वहीं 15 से अधिक कर्मचारी भी चपेट में आ गए। कल भी हाईकोर्ट परिसर में 250 से अधिक कोरोना सेम्पल भी लिए गए। अभी हफ्तेभर अगर कोर्ट बंद रखी जाती है तो इससे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सकती है।

Share:

Next Post

सुदामा नगर बन रहा कोरोना का गढ़

Thu Nov 26 , 2020
आज फिर निकले 15 मरीज पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ अब पश्चिमी क्षेत्र में भी पैर पसार रहा है कोरोना इन्दौर। कोरोना की तीसरी लहर अब पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ पश्चिमी क्षेत्र में भी कहर बरपा रही है। पश्चिमी क्षेत्र की सबसे बड़ी कालोनी सुदामा नगर कोरोना का गढ़ बनती जा रही है। यहां आज फिर […]