टेक्‍नोलॉजी

Hyundai Creta नए बदलाव के साथ बाजार में जल्‍द दे सकती है दस्‍तक

दिग्‍गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी फैमस व दमदार SUV क्रेटा को नए अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में जल्‍द ही लॉन्च कर सकती है। इंटरनेट पर हाल ही में इसके अपडेटेड मॉडल की तस्वीर लीक हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी क्रेटा कुछ चुनिंदा मॉडल को अपडेट करके बाजार में उतारेगी। ऐसा माना जा रहा है की कंपनी कुछ वेरिएंट्स में फीचर्स को कम करके उसमें नए फीचर्स को शामिल करेगी। लीक हुई जानकारी के अनुसार कंपनी क्रेटा के E वेरिएंट के कुछ फीचर्स को कम कर सकती है।

कंपनी क्रेटा के बेस वेरिएंट में लगेज लैंप, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और मैप पॉकेट जैसे फीचर्स को हटा सकती है। इसकी जगह कंपनी फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर और मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर दे सकती है। वहीँ हुंडई क्रेटा के S वेरिएंट में कंपनी वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।


Hyundai Creta के टॉप वेरिएंट में कंपनी नए कनेक्टिविटी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें कंट्रोल ड्राइवर साइड पावर विंडो, POI सर्च, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन कमांड और OTA अपडेट जैसे फीचर को शामिल किया जा सकता है। Hyundai Creta के ऑटोमेटिक और मैनुअल वेरिएंट में स्मार्ट Key फीचर और इंजन स्टार्ट फंक्शन जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।

नए अपडेट में कंपनी इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी। इसमें पहले की तरह का ही 1।5 लीटर डीजल इंजन ,1।5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। क्रेटा के ये इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। ऐसा माना जा रहा है की हुंडई क्रेटा के अपडेटेड मॉडल में नए फीचर्स आने के बाद इसके दामों में मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।

Share:

Next Post

Samsung Galaxy A22s 5G फोन के खास फीचर्स हुए लीक, भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

Fri May 14 , 2021
पॉपुलर स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही भारत में Samsung Galaxy A22s 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह बेहद किफायती 5जी मोबाइल होगा। भारत में 20 हजार रुपये से कम रेंज में रियलमी और मोटोरोला जैसी कंपनियों के 5जी मोबाइल्स को टक्कर देने के लिए सैमसंग […]