टेक्‍नोलॉजी

Hyundai करेगी बड़ा धमाका, Nexon और Punch को दिन में दिखेंगे तारे; होगी माइलेज की जंग

नई दिल्ली: कार खरीदने वालों की पहली पसंद अब कॉम्पैक्ट एसयूवी होती जा रही हैं. लोगों की पहली पसंद अब ऐसी कार बनती जा रही हैं जो न केवल कंफर्टेबल और फीचर्स से लैस हों बल्कि उनकी परफॉर्मेंस भी बेहतर हो. फुल साइज एसयूवी के बड़े साइज को लेकर शहरों में चलाने की समस्या को देखते हुए लोग अब कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. शहरी इलाकों में रहने वाले छोटे परिवारों के लिए ये कारें परफेक्ट साबित हुई हैं.

सिटी ड्राइव हो या लॉन्ग ड्राइव इन कारों की परफॉर्मेंस जबर्दस्त रहती है. इसी को देखते हुए कंपनियों ने माइक्रो एसयूवी को भी बाजार में उतारा और वो भी हिट हो गईं. इन दोनों ही सेगमेंट में टाटा की दो गाड़ियों का जलवा बाजार में लंबे समय से है. इनमें टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और पंच (Tata Punch) ने बाजार पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में ये दोनों गाड़ियां लगातार बनी हुई हैं. लेकिन अब ह्युंडई ने इन दोनों को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है. ह्युंडई अपनी सबसे पॉपुलर दो एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं क्रेटा फेसलिफ्ट (Creta Facelift) और वैन्यू फेसलिफ्ट (Venue Facelift) की. इन दोनों ही कारों पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही थी और अब इनका प्रोडक्‍शन मॉडल लगभग तैयार है. माना जा रहा है कि क्रेटा का नया मॉडल 2024 में दस्तक दे देगा, वहीं वैन्यू 2025 तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है. आइये जानते हैं इन दोनों की कारों में आपको क्‍या नया देखने को मिलेगा.


क्रेटा में होंगे बड़े बदलाव
क्रेटा में कंपनी बड़े बदलाव करने जा रही है. इसमें आपको नए इंजन ऑप्‍शन के साथ ही फीचर्स के भी बड़े बदलाव देखने को‌ मिलेंगे. कार में कंपनी तीन नए इंजन देने जा रही है. इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, ये इंजन 160 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं दूसरा इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल होगा जो 115 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा.

वहीं तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल होगा जो 115 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसी के साथ कार में जो सबसे बड़ा बदलाव दिखेगा वो ADAS होगा. कार के फीचर्स भी काफी एडवांस्ड होंगे. इसमें अब पहले से बेहतर और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. वहीं कार की अपहॉल्‍स्ट्री भी पूरी तरह से बदली हुई दिखेगी और अब इसमें प्रीमियम फील देने के लिए लैदर सीट्स दी जाएंगी. वहीं स्टीयरिंग व्हील को भी बदल दिया जाएगा और पैडल शिफ्टर्स भी देखने को मिलेंगे.

वैन्यू का तो लुक ही बदलेगा
वैन्यू को लेकर कंपनी बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. कार के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. वैन्यू के फ्रंट बंपर और ग्रिल को नया डिजाइन दिया जाएगा. इसी के साथ कार के हैडलैंप्स भी नए देखने को मिल सकते हैं. कार के रियर व्यू को भी पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. इंटीरियर की बात की जाए तो कार की अपहॉल्‍स्ट्री बदली हुई दिखेगी. वहीं कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा.

क्या होगी कीमत
फिलहाल कंपनी ने दोनों ही गाड़ियों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है. न तो कंपनी ने इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ बताया है और न ही कीमतों को लेकर फिलहाल कोई बयान जारी किया है. लेकिन माना जा रहा है‌ कि दोनों की ही कीमतों में कुछ बढ़ाेतरी संभव है.

Share:

Next Post

राजबाड़ा पर होगी ‘राजनीति’....भाजपा की सभा से पहले निकलना होगा कांग्रेसियों को

Sat Oct 28 , 2023
30 अक्टूबर को दोनों दलों की रैली और सभा, अमित शाह हो सकते हैं शामिल इंदौर। 30 अक्टूबर को राजबाड़ा चौक (Rajbada Chowk) एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा (Congress-bjp) की राजनीतिक ताकत का गवाह बनने जा रहा है। नामांकन के आखिरी दिन दोनों ही दल अपनी ताकत लगाएंगे। पहले समय कांग्रेस को दिया गया […]