• img-fluid

    आज लॉन्च होगी हुंडई की धांसू सेफ्टी फीचर्स वाली कार, Fronx और Punch से होगा मुकाबला

  • July 10, 2023

    नई दिल्ली: Hyundai Exter SUV आज, गुरुग्राम में एक इवेंट में भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कोरियाई कार मैन्युफ्रैक्चरर अपनी सबसे छोटी SUV को सड़कों पर चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वैसे तो हुंडई ने पहले ही डिजिटल तरीके से इस कार को पेश कर दिया था. एक्सटर एसयूवी टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को टक्कर देगी. एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, अपकमिंग कार के फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स यहां देखें.

    फीचर्स: Hyundai Exter SUV कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर की अब तक की सबसे छोटी एसयूवी हो सकती है. कंपनी ने Hyundai Exter में कई फीचर्स दिए हैं. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 4.2 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, एक फ्री-स्टैंडिंग 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एक डैशकैम शामिल होगा जो सेल्फी भी ले सकता है. स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स और वॉयस कंट्रोल के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि शामिल हैं. हुंडई एक्सटर में 8-इंच एचडी टचस्क्रीन और 4.2-इंच कलर TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले देखने के मिल सकता है.


    हुंडई एक्सटर बुकिंग और कीमत : जैसा कि ऊपर बताया कि हुंडई मोटर ने एक्सटर एसयूवी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. कोई भी एक्सटर को हुंडई डीलरशिप या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बुक कर सकता है. Exter SUV की बुकिंग की कीमत 11,000 रुपये है. हुंडई मोटर एक्सटर एसयूवी को 10 लाख रुपये से कम कीमत लॉन्च कर सकती है.

    पंच और फ्रोंक्स जैसी कारों से कंपटीशन करने के लिए मैन्युफ्रैक्चरर ने कार एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच रख सकता है. अगर ये कार इस कीमत में आती है तो हुंडई एक्सटर भारत में सबसे किफायती हुंडई एसयूवी बन जाएगी. हुंडई मोटर लंबे समय से भारत में SUV सेगमेंट में एक बढ़िया प्लेयर रही है. क्रेटा, टक्सन, वेन्यू जैसे मॉडल्स के साथ,कंपनी ने लगभग हर SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाई.

    Share:

    बंगाल पंचायत चुनाव का गजब हाल! काउंटिंग के पहले ही खुला बैलेट बॉक्स

    Mon Jul 10 , 2023
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हैं, लेकिन अब मतपेटियों को बदलने का आरोप लग रहे हैं. मतपेटियां मतगणना केंद्र पर पहुंच चुकी हैं. लेकिन मतपेटी का मुंह, जिसे सील किया जाना चाहिए, खुला है. इसे लेकर वहां काम करने वाले सरकारी कर्मचारी सवालों के घेरे में आ गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved