टेक्‍नोलॉजी

भारतीय बाजार में जल्‍द धूम मचाने आ रही Hyundai की N Line कार, आप भी जान लें फीचर्स

Hyundai ने ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दिया है कि, कंपनी अपनी N Line रेंज को इंडिया में पेश करेगी। Hyundai के अनुसार कंपनी N Line रेंज की पहली कार इस साल के आखिर में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसी सब के बीच हुंडई की i30 सेडान कार को भी इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।



Hyundai i30 Fastback N Line कार में कंपनी ने फ्रंट ग्रिल को पहले की अपेक्षा ज्यादा चौड़ा किया है। इसके साथ ही इसके रियर बंपर को भी पहले के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और पावरफुल बनाया गया है।

Hyundai i30 Fastback N Line सेडान कार में रिपोजिशड हैडलाइट दी है जो ठीक सामने जमीन पर रोशनी देती है। इससे कार को रात में ड्राइव करने में काफी आसानी होती है।

Hyundai i30 Fastback N Line में आपको स्पोर्ट सीट के साथ कफंर्टेबल कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा। इसके साथ ही इस सेडान कार में पावर लंबर स्पोर्ट और एक्सटेंडबल सीट कॉसीअस भी मिलेगा।

Hyundai i30 Fastback N Line कार को कंपनी इस साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है। लेकिन इससे पहले कंपनी अपनी Hyundai i20 N Line कार को लॉन्च करेगी।

Share:

Next Post

Ujjain से चलने वाली 700 में से 300 Buses बंद

Tue Aug 10 , 2021
कोरोना काल के 16 महीनों में पूरी तरह गड़बड़ा गई परिवहन व्यवस्था यात्री परेशान: बसें आधी रह जाने से कई मार्गों के फेरे कम हुए, कई ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी टूटी डीजल सहित अन्य खर्च 40 प्रतिशत तक बढ़े, किराया कम होने से बस संचालकों को हो रहा नुकसान उज्जैन। कोरोना महामारी ने प्रदेश के […]