बड़ी खबर

मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है, मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं : शेख शाहजहां


कोलकाता । शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) ने कहा कि मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है (I am being Deliberately Trapped), मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं (I am a Victim of Political Conspiracy) ।


पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के आरोपी मास्टरमाइंड व तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां ने बुधवार को कहा कि मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं। ईडी के साल्ट लेक कार्यालय से बाहर निकलने पर शाहजहां ने कहा, “मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है, मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं।”

शाहजहां ने किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा, ”आप समझ सकते हैं कि इस साजिश के पीछे कौन है।” जिला अदालत के आदेश के मुताबिक वह 13 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहेगा। इससे पहले, सीबीआई हिरासत में रहते हुए शाहजहां ने कहा था कि उसे भरोसा है कि अल्लाह उसे न्याय दिलाएंगे।

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान, शाहजहां ने 5 जनवरी को संदेशखाली में केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों पर हमला करने वालों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। सूत्रों ने बताया कि शाहजहां ने अधिकारियों से कहा कि वह इस हमले की निंदा करता है और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए सजा चाहता है।

Share:

Next Post

समाजवादी पार्टी ने अब बागपत सीट पर बदला उम्मीदवार, जानिए किसे दिया टिकट

Wed Apr 3 , 2024
मेरठ: मेरठ लोकसभा सीट (Meerut Lok Sabha seat) के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अब बागपत सीट पर उम्मीदवार बदला है. यहां से पहले मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया था, जिनका टिकट काटकर अमरपाल शर्मा (Amarpal Sharma) पर भरोसा जताया है. यहां से आरएलडी ने राजकुमार सांगवान को टिकट दिया है. वो एनडीए के […]