जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

‘मैं ज्योतिषी नहीं जो यह बताऊं कि BJP कितनी सीटें जीतेगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्‍वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं, हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ नहीं कि पार्टियों ने अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करके सत्ता बरकरार रखेगी, हालांकि, सिंधिया ने यह अनुमान लगाने से परहेज किया कि साल के अंत में होने वाले 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कितनी सीटें जीतेगी।



विदित हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की अपनी यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ज्योतिषी नहीं हूं जो यह बताऊं की बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी. लेकिन हम राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।” ग्वालियर चंबल संभाग में 34 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के रणनीतिकार अमित शाह के ग्वालियर दौरे के बाद पार्टी कार्यकर्ता ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं और वे अब नए जोश के साथ चुनाव के लिए काम करेंगे।

केजरीवाल को लेकर यह बोले सिंधिया
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश की यात्रा पर सिंधिया ने कहा कि हर कोई जानता है कि उन्होंने दिल्ली के साथ कैसा व्यवहार किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है। आप संयोजक केजरीवाल ने रविवार को सतना में एक अभियान रैली को संबोधित किया और मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को 3,000 रुपये के मासिक भत्ते के अलावा मुफ्त बिजली, चिकित्सा उपचार और गुणवत्तापूर्ण स्कूलों के निर्माण सहित विभिन्न ‘गारंटियों’ का आश्वासन दिया। उन्होंने ‘मामा’ के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए खुद को ‘चाचा’ के रूप में पेश किया।

अमित शाह ने रखा है जीत का यह लक्ष्य
सत्तारूढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। चुनाव कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने राज्य की कुल 230 में से 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 2018 के चुनावों में भगवा पार्टी ने 109 सीटें जीती थीं, जो 116 के साधारण बहुमत से कम थीं।

Share:

Next Post

एलन मस्क की संपत्ति में भारी उछाल, रातों-रात गौतम अडानी की भी बढ़ी दौलत और रैंक

Tue Aug 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत में सोमवार को तगड़ी उछाल देखने को मिली। एलन मस्क की संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर बढ़ गए। अब उनके पास 216 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। ब्लेमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के टॉप-10 में […]