बड़ी खबर

मैं भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाना चाहता हूं,जनता बताएगी अपना फैसला : केजरीवाल


मोहाली । दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मोहाली क्लब (Mohali Club) में कहा, मैं भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पंजाब में सीएम चेहरा (CM Face) बनाना चाहता हूं (Want to make) ।” जनता बताएगी (People will tell) अपना फैसला (Their Decision) ।


केजरीवाल ने कहा कि “भगवंत मान मेरे छोटे भाई हैं। आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं। “मैं तो कह रहा था कि भगवंत मान को सीएम चेहरा बना देते हैं, लेकिन भगवंत मान ने कहा कि नहीं, इसके लिए जनता से पूछना चाहिए।”भगवंत मान ने कहा, “जनता मेरे को जो जिम्मेदारी देगी, वह जिम्मेदारी मैं पूरी करूंगा। बंद कमरे में सीएम चेहरा तय करने का सिलसिला बंद करना चाहिए।”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा, यह जनता बताएगी। हमने आज 7074870748 नंबर जारी किया है। इस पर पंजाब के लोग 17 जनवरी की शाम 5 बजे तक एसएमएस, वाट्सएप व कॉल कर अपने मन पसंद सीएम चेहरे का नाम बता सकते हैं।केजरीवाल का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी का जो भी सीएम चेहरा होगा, वो पंजाब का अगला सीएम होगा, यह भी अब लगभग तय है। आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए। अक्सर देखने में आया है कि पार्टियों में कोई अपने बेटे को सीएम चेहरा बना देता है। कोई अपने बहू को बना देता है, तो कोई अपने घर वाले को बना देता है।

केजरीवाल ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार आप जनता से पूछ रही है कि सीएम चेहरा कौन होना चाहिए। जिसको जनता कहेगी, उसको हम सीएम बनाएंगे। लोगों के आए जवाब के आधार पर आम आदमी पार्टी अपना सीएम चेहरे का एलान करेगी।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी सर्वे बता रहे हैं कि ‘आप’ को 57 से 60 सीटें मिल रही हैं और सरकार बनने में बस दो कदम और बचे हैं। मेरा पंजाब के सभी निवासियों और वालेंटियर्स से अपील है कि बस आखरी धक्के की जरूरत है, ताकि ‘आप’ को 60 नहीं, कम से कम 80 सीटें मिलें।

एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “सब टीवी चैनल वाले, मीडिया वाले अलग-अलग सर्वे करा रहे हैं कि आने वाले पंजाब चुनाव में किसको कितने वोट पड़ेंगे, किसको कितनी सीटें मिलेंगी। लगभग सभी सर्वे में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है। किसी सर्वे में आम आदमी पार्टी को 57 सीट दिखा रहे हैं, किसी में 58 सीट, तो किसी में 60 सीट भी दिखा रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है कि बस पहुंच ही गए हैं, बस दो कदम और बचे हैं। बस दो-तीन सीट का और मसला है।

मैं अपने सारे वालेंटियर को कहना चाहता हूं कि सारे लोग आखरी धक्का मार दो और सरकार बन जाएगी, साथ ही सभी पंजाब के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि बस अब आखरी धक्के की जरूरत है। वोटिंग वाले दिन सारे लोग जमकर वोट डालना। सबसे निवेदन है कि 60 नहीं, कम से कम 80 सीट के उपर आनी चाहिए। इसलिए सभी लोग आखरी धक्का मारो, सारे वोटर्स भी खूब जमकर वोट डाले और अभी प्रचार के भी 20-25 दिन बचे हैं और सारे वालेंटियर भी खूब मेहनत करें।”

Share:

Next Post

सरकारी नौकरियों में समान अधिकारों के लिए सड़क पर उतरीं अफगानी महिलाएं

Thu Jan 13 , 2022
काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाएं (Women) नौकरी व समाज में समान अधिकारों के लिए जूझ रही हैं। इसके लिए आंदोलन भी हो रहे हैं। एक बार फिर महिलाओं ने नौकरियों की बहाली व समान सामाजिक अवसरों के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की महिलाएं सरकारी नौकरियों (government jobs) में अपनी हिस्सेदारी को […]