भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मैं मप्र में शराबबंदी करवाकर ही रहूंगी: उमा भारती

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा प्रदेश सरकार को शराबबंदी को लेकर जो समय सीमा दी थी, वह आज खत्म हो रही है। ऐसे में उमा ने फिर शराबबंदी को लेकर आंदोलन की बात कही है। हालांकि वे शराबबंदी को लेकर कब मैदान में उतरेंगी, ये अभी तय नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा है कि वे मप्र में शराबबंदी करवाकर ही रहेंगी। उमा आज संक्रांति पर पश्चिम बंगाल में गंगासागर स्नान के लिए गई हैं। वहां से लौटकर वे अपनी रणनीति का खुलासा करेंगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर लेकर सिर्फ तारीख में मेरा हाथ नहीं है, ये जो ओमिक्रॉन है। ये तो मुझे पता नहीं होता है। दो साल से मेरी तारीख बदल रही है, पिछले साल मुझे महिला दिवस से यह शुरू करना था, लेकिन नहीं कर पाई।

Share:

Next Post

वैक्सीनेशन और उपचार प्रबंधन में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे

Fri Jan 14 , 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने की नए वेरिएंट ओमिक्रान के प्रसार पर राज्यों से चर्चा मुख्यमंत्री चौहान भी वर्चुअली शामिल हुए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कॉफ्रेंस द्वारा राज्यों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के संक्रमण और उसके प्रबंधन के संबंध में ली गई समीक्षा बैठक में वर्चुअल भागीदारी की। प्रधानमंत्री […]