खेल

ICC Ranking: रवि बिश्नोई ने लगाई लंबी छलांग, टी20 में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

दुबई। भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ( India’s young leg spinner Ravi Bishnoi) हाल में ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच पायदान की छलांग लगाकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) द्वारा जारी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग (t20 international bowling ranking) में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए हैं। बिश्नोई ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई श्रृंखला में पांच मैच में नौ विकेट झटके थे। 23 वर्षीय बिश्नोई के 699 रेटिंग अंक हैं, उन्होंने इस तरह पांच पायदान के फायदे से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (692 अंक) को शीर्ष से हटा दिया।


श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के आदिल राशिद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं और दोनों के 679 अंक हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा (677 अंक) शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हैं। बिश्नोई खेल के इस छोटे प्रारूप में शीर्ष 10 में काबिज एकमात्र गेंदबाज हैं, जबकि अक्षर पटेल नौ पायदान की छलांग से 18वें स्थान पर पहुंच गये। भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत दिलाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ एक पायदान खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गये। हार्दिक पंड्या ने आल राउंडर खिलाडिय़ों की सूची में तीसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि वह चोट के कारण आस्ट्रेलिय के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे।

Share:

Next Post

'एनिमल' के सुपरहिट होने के बाद अब रिलीज हुआ नया गाना, 'अबरार' की एंट्री बन गई और धांसू

Wed Dec 6 , 2023
मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हो गई है। फिल्म सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई पर ब्रेक नहीं लगा है। लोगों को फिल्म की कहानी और एक्शन काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के गाने भी लोग काफी पसंद कर […]