विदेश

ईरान ने हवा में छोड़ दिया जानवरों से भरा ये बड़ा ‘कैप्सूल’, अंतरिक्ष में मच गया हंगामा

नई दिल्ली। इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान ने बड़ा कमाल किया है। इससे पूरी दुनिया हैरान रह गई है। एक तरफ इजरायली सेना हमास के आतंकियों से लड़ रही है तो दूसरी ओर ईरान ने इजरायल और अमेरिका को चौंकाते हुए बड़ा अंतरिक्ष मिशन लांच किया है। युद्ध के बीच ईरान ने अंतरिक्ष में एक ऐसा कैप्सूल छोड़ है, जो जानवरों से भरा हुआ है। इस कैप्सूल में एक, दो नहीं…बल्कि कई जानवर हैं। ईरान की ओर से अंतरिक्ष में यह कैप्सूल छोड़े जाने के बाद से ही हंगामा मच गया है। ईरान के इस अंतरिक्ष मिशन पर अमेरिका और इजरायल समेत दुनिया के अन्य देशों की बेहद पैनी नजर है।


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ईरान ने अंतरिक्ष में युद्ध के बीच इन जानवरों को किस लिए भेजा है? बता दें कि ईरान आने वाले वर्षों में अंतरिक्ष में बड़े मानव मिशन की तैयारी में है। ईरान ने बुधवार को कहा कि उसने आने वाले वर्षों में मानव मिशन की तैयारी के तहत इस ‘कैप्सूल’ में जानवरों को अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा है। ताकि अगले मिशन में मानवों को अंतरिक्ष में भेजा जा सके। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने दूरसंचार मंत्री ईसा जारेपुर के हवाले से कहा कि कैप्सूल को कक्षा में 130 किलोमीटर प्रक्षेपित किया गया।

जारेपुर ने कहा कि यह कैप्सूल 500 किलोग्राम वजन का था। इसमें कई प्रकार के कई जानवर हैं। कैप्सूल के प्रक्षेपण का उद्देश्य आने वाले वर्षों में ईरानी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कैप्सूल में किस तरह के जानवर थे। ईरान उपग्रहों और अन्य अंतरिक्ष यान के सफल प्रक्षेपण की घोषणा करता रहता है। सितंबर में, ईरान ने कहा कि उसने आंकड़े एकत्र करने वाला उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा है। ईरान ने 2013 में कहा कि उसने एक बंदर को अंतरिक्ष में भेजा और उसे सफलतापूर्वक धरती पर वापस भी लेकर आया गया।

Share:

Next Post

ICC Ranking: रवि बिश्नोई ने लगाई लंबी छलांग, टी20 में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

Wed Dec 6 , 2023
दुबई। भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ( India’s young leg spinner Ravi Bishnoi) हाल में ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच पायदान की छलांग लगाकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) द्वारा जारी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग (t20 international bowling ranking) में शीर्ष स्थान पर […]