देश व्‍यापार

आइसक्रीम मैन कामथ नहीं रहे.., आम बेचने से शुरुआत, खड़ा किया 400 करोड़ का साम्राज्य

नई दिल्ली (New Delhi)। नैचुरल्स आइसक्रीम के फाउंडर (Founder of Naturals Ice Cream) रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का निधन (Raghunandan Srinivas Kamath) हो गया है, उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. साधारण परिवार में जन्मे इस बिजनेस मैन (Business man.) ने अपनी काबिलियत और मेहनत की दम पर 400 करोड़ रुपये का विशाल कारोबारी साम्राज्य (Huge business empire worth Rs 400 crore) खड़ा किया था और देश में इन्हें भारत के आइसक्रीम मैन (Icecream Man Of India) के नाम से पहचाना जाता था।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Natural’s Icecream का नाम आइसक्रीम पसंद करने वाले लगभग सभी ने सुना होगा, लेकिन इसे पहचान दिलाने की कहानी बेहद ही दिलचस्प है. हालांकि, हाल ही में इसके फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का निधन (Raghunandan Srinivas Kamath Dies) हो गया है और इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. आम बेचने वाले के बेटे की सफलता की कहानी आज सभी के लिए प्रेरणादायक है।

छोटी उम्र में किया मुंबई का रुख
रघुनंदन कामथ का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु के एक गांव में फल बिक्रेता के घर में हुआ था. उनके पांच भाई-बहन थे. बचपन में पढ़ाई-लिखाई के साथ ही उन्होंने अपने पारिवारिक फलों के बिजनेस में पिता का हाथ बंटाया और फलों के इसी बिजनेस का अनुभव उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ. फलों की गहरी समझ रखने वाले रघुनंदन श्रीनिवास कामथ जब 14 साल के हुए तो उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया. यहां शुरुआती दौर में उन्होंने अपने भाई के रेस्टोरेंट में काम किया।

कुछ अलग करने का आइडिया आया काम
भाई के रेस्टोरेंट में काम करते-करते Raghunandan Srinivas Kamath के मन में अपना बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया और बस यहीं Natural’s Icecream की नींव पड़ी. रघुनंदन श्रीनिवास ने 14 फरवरी 1984 को महज 4 कर्मचारियों के साथ और फलों की बारिकियों की जानकारी के साथ इसकी छोटी सी शुरुआत की. उनका आइडिया काम आया और जुहू मुंबई में उनका छोटा सा स्टोर चल निकला, फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. प्रोडक्ट की गुणवत्ता में लगातार इजाफा करते हुए उन्होंने कई प्लेवर में नेचुरल्स आइसक्रीम को पेश किया और देखते ही देखते सिंगल स्टोर से शुरू हुआ बिजनेस देशभर में फैल गया।

400 करोड़ रुपये की हो गई कंपनी
वित्त वर्ष 2020 तक कंपनी का रेवेन्यू 400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था. अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल टेस्ट की जगह नेचुरल स्वाद पेश करने वाले रघुनंदन श्रीनिवास कामथ के आइसक्रीम ब्रांड की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फल विक्रेता के बेटे को देश में ‘आइसक्रीम मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से पहचाना जाने लगा. बहरहाल अब, रघुनंदन दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने नेचुरल्स आइसक्रीम के जरिए जो स्वाद लोगों को दिया, वो हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा।

Share:

Next Post

Singham Again: तो पार्ट-3 में बूढ़ा हो चुका है बाजीराव सिंघम? फैंस सुपर एक्साइटेड, शूटिंग का वीडियो लीक

Mon May 20 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। अजय देवगन (Ajay Devgn)की फिल्म ‘सिंघम’ (‘Singham’)का अगला पार्ट कब रिलीज (When will the part be released?)होगा यह जानने के लिए हर फैंस सुपर एक्साइटेड (Fans super excited)है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर मूवी का पहला और दूसरा पार्ट सुपरहिट रहा था और अब जल्द ही […]