मनोरंजन

Singham Again: तो पार्ट-3 में बूढ़ा हो चुका है बाजीराव सिंघम? फैंस सुपर एक्साइटेड, शूटिंग का वीडियो लीक

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अजय देवगन (Ajay Devgn)की फिल्म ‘सिंघम’ (‘Singham’)का अगला पार्ट कब रिलीज (When will the part be released?)होगा यह जानने के लिए हर फैंस सुपर एक्साइटेड (Fans super excited)है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर मूवी का पहला और दूसरा पार्ट सुपरहिट रहा था और अब जल्द ही इसका तीसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अभी कश्मीर में चल रही है। अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के एक फाइट सीन की शूटिंग का वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है। इसके अलावा कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें अजय और जैकी को साथ देखा जा सकता है।


क्या इस पार्ट में बूढ़ा हो गया ‘बाजीराव सिंघम’?

दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन का लुक इन तस्वीरों में बदला-बदला नजर आ रहा है। सिंघम के पिछले पार्ट्स में हमने उनकी भारी मूछों के साथ-साथ उनके चेहरे पर हल्की मूछें भी देखी थीं। इसके अलावा अजय देवगन काफी मस्कुलर और फिट भी नजर आए थे, लेकिन अब इस पार्ट में उनके बालों में हल्की सफेदी देखी जा सकती है। साथ ही उन्हें उतना मस्कुलर नहीं दिखाया गया है। ऐसे में फैंस ने कमेंट सेक्शन में कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या इस पार्ट में सिंगम बूढ़ा हो जाएगा।

जैकी श्रॉफ से फाइट का सीन हो गया है लीक

जाहिर है कि इस सवाल का जवाब तो फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद ही लगेगा, लेकिन इस बीच एक वीडियो भी लीक हुआ है। वीडियो में अजय देवगन को जैकी श्रॉफ के साथ फाइट करते देखा जा सकता है। इस सीक्वेंस में अजय देवगन को पहले जैकी श्रॉफ के साथ एक फाइट सीन की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है और फिर बाद में वह इस सीन को एग्जीक्यूट करते हैं। उनके सामने ही एक बाइक पड़ी हुई है। जाहिर है कि रोहित शेट्टी फिर एक बार यूनिक कहानी के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे।

बुरी तरह फ्लॉप हुई थी रोहित की पिछली फिल्म

लेकिन क्या उनकी यह फिल्म कुछ कमाल कर पाएगी? बता दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पिछली ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं, लेकिन जब उन्होंने रणवीर सिंह के साथ मिलकर फिल्म सर्कस बनाई तो यह बुरी तरह फ्लॉप हो गई। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा भी कई बड़े सितारों ने काम किया था, लेकिन फैंस को यह कहानी पसंद नहीं आई। मालूम हो कि रणवीर सिंह फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘सिम्बा’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में काफी तारीफें बटोर चुके हैं।

Share:

Next Post

चारधाम यात्रा : एक दिन में ही 9 की मौत! अब तक 29 श्रद्धालुओं का निधन

Mon May 20 , 2024
देहरादून: इस बार भी उत्तराखंड (uttarakhand) में चारधाम यात्रा (chardham yatra) की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं (devotees) की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। एक दिन में 9 लोगों की मौत के साथ ही यात्रा के 9 दिनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। 10 मई से शुरू हुई इस […]