बड़ी खबर व्‍यापार

आईडीबीआई बैंक को दूसरी तिमाही में 324 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ

मुम्बई। भारतीय जीवन बीमा निगम की बहुलांश हिस्सेदारी वाले आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान 324 करोड़ रुपये रहा है। गत साल की समान अवधि के दौरान बैंक को 3,459 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

आईडीबीआई बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2019-20 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2020-21 की दूसरी तिमाही में बैंक ने 125 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 144 करोड़ रुपये था। समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 7.5 फीसदी घटकर 5,761.06 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक की आय 6,231.02 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज से शुद्ध आय आलोच्य तिमाही में चार फीसदी बढ़कर 1,695 करोड़ रुपये रही। इस दौरान बैंक के फंसे कर्ज का अनुपात भी सुधरा है।

समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 25.08 फीसदी रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 29.43 फीसदी थी। इसी तरह का बैंक का शुद्ध एनपीए उसके ऋण का 2.67 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.97 फीसदी था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3479, नए 271

Sat Oct 24 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 271 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5477 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 93807 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1398 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5189 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 32783 हो गई है। […]