भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ईदगाह हिल्स नाम परिवर्तन की कवायद तेज

  • 11 गुरुद्वारा प्रमुख व सिख समाज का शिष्टमंडल रामेश्वर से मिला

संतनगर। गत दिवस गुरुनानक देव जयंती पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तन श्रीगुरुनानक देव के नाम से किये जाने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है । बुधवार को भोपाल के लगभग 11 गुरुद्वारा प्रमुखों सहित सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों ने रामेश्वर शर्मा को ज्ञापन सौप कर उनकी मांग का समर्थन करते हुए समाज की और से आभार व्यक्त किया। युवा सदन मिलने सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों के भेंट पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सौभाग्य शाली हूँ सिक्ख समाज के वरिष्ठ जनो ने मेरे कार्यालय पहुँच कर मुझे अपना स्नेह आशीर्वाद दिया है। समाज के नागरिक बंधुओ ने ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तन कर नानक टेकरी रखने की माँग की है उनकी इस माँग पर शर्मा ने कहा की 500 साल पहले टेकरी पर गुरुनानक देव जी के पदार्पण की वजह से आज वहाँ सुख समृद्धि का वास है तो टेकरी भी उनके नाम से पहचानी जानी चाहिए। इस अवसर पर ज्ञानी दिलीप सिंह , सरदार जी पी सिंह गुरुद्वारा अरेरा कॉलोनी, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार रणजीत सिंह लांबा कोषाध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भोपाल सरदार पीएस आनंद अध्यक्ष सिख समाज, सरदार अमरीक सिंह उपाध्यक्ष सिख समाज, सरदार तेज कुल सिंह, सरदार हरदीप सिंह साकेत नगर गुरुद्वारा, सरदार विक्रम सिंह सहसचिव साकेत नगर गुरुद्वारा, सरदार गुरमीत सिंह बिंद्रा पंजाबी बाग गुरुद्वारा, बिंदर पाल सिंह बिंद्रा पंजाबी बाग गुरुद्वारा, ज्ञानी कमलजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह गुलाटी अध्यक्ष गुरु नानकपुरा भोपाल, सरदार जसवीर सिंह बीमरा भोपाल पंजाबी समाज, सरदार अमरीक सिंह सचिव गुरुद्वारा प्रबंधक भोपाल, सरदार जसविंदर सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पिपलानी, सरदार मंजीत सिंह सैनी अध्यक्ष गुरुद्वारा गोविंदपुरा, सरदार गुरमेल सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भोपाल, सरदार रंजीत सिंह कालरा सरदार बलवीर सिंह गांधी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

3 दिवसीय वर्चुअल वार्षिक निरंकारी संत समागम 5 से

Thu Dec 3 , 2020
संत नगर। निरंकारी संत समागम पिछले 72 वर्षो की परंपरा को आगे बढाते हुए इस वर्ष विश्व की परिस्थिति को देखते हुए 73 वां समागम वर्चुअल रुप में आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 5 दिसम्बर को होने जा रहा है। देश एवं विदेश की विविधता से परिपूर्ण संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्चुअल […]