भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दो दिन बाद उत्तरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

भोपाल। वर्तमान में उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वहां से आ रही सर्द हवाओं से मध्य प्रदेश में भी ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार दिसंबर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। बर्फबारी का सिलसिला दो-तीन दिन तक जारी रह सकता है, लेकिन इस दौरान हवा का रुख बदलने से मध्य प्रदेश में ठंड से कुछ राहत मिलने लगेगी। हवा का रुख वापस उत्तरी होते ही मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि तीन दिन से हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है। इस वजह से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच में बना हुआ है। इस सिस्टम के चार दिसंबर को उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पहुंचने की संभावना है। इसके कारण वहां बर्फबारी और बारिश होगी, लेकिन इस सिस्टम के सक्रिय होते ही मप्र के आसपास ऊपरी हवा का चक्रवात बनेगा। इससे हवा का रुख बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो जाएगा। इससे वातावरण में नमी बढऩे लगेगी और कहीं-कहीं बादल भी छाने लगेंगे। इससे रात के तापमान में इजाफा होने लगेगा। इससे ठंड से राहत मिलने लगेगी। हालांकि दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ते ही एक बार फिर हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी हो जाएगा। इससे बर्फीली हवाओं के दखल से मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़कने लगेगा। शुक्ला के मुताबिक दिसंबर के मध्य में राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना बन रही है।

Share:

Next Post

ईदगाह हिल्स नाम परिवर्तन की कवायद तेज

Thu Dec 3 , 2020
11 गुरुद्वारा प्रमुख व सिख समाज का शिष्टमंडल रामेश्वर से मिला संतनगर। गत दिवस गुरुनानक देव जयंती पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तन श्रीगुरुनानक देव के नाम से किये जाने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है । बुधवार को भोपाल के लगभग 11 गुरुद्वारा प्रमुखों सहित सिक्ख समाज के […]