बड़ी खबर

‘बीजेपी जीती तो लाएगी NRC-UCC और फिर…’, वोटिंग के चंद घंटों पहले बोलीं ममता बनर्जी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (16 अप्रैल) को एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने दोहराया है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उनकी पार्टी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर ही सरकार का हिस्सा बनेगी.

19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से पहले जलपाईगुड़ी में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बनर्जी ने एक बार फिर एनआरसी और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद लोगों की पहचान छीनना है.

क्या कहना है टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का?
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “बीजेपी बंगाल में (सत्ता में) नहीं आएगी. वे जीतेंगे नहीं… वे एनआरसी, यूसीसी लाएंगे और आप सभी अपनी पहचान खो देंगे. वे आपके सभी अधिकार छीन लेंगे, इसलिए यदि आप देश को बचाना चाहते हैं, तो टीएमसी को वोट दें. हम पूरे देश में अपने सभी दोस्तों (इंडिया गठबंधन) के साथ सरकार बनाएंगे.


एक बार फिर इशारे इशारे में कांग्रेस और वामदलों पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी एकमात्र पार्टी है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ती है, इसलिए अपना वोट केवल टीएमसी को दें. सीपीआई और कांग्रेस तो केवल भाजपा की मदद कर रहे हैं.

बंगाल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं मिला’
पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के दावे पर श्वेत पत्र की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “बंगाल में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बीजेपी ने 300 केंद्रीय एजेंसियों की टीमों को भेजी थी, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला. अब प्रधानमंत्री को बंगाल के लोगों को यह बताना होगा कि मनरेगा फंड का क्या हुआ? गरीबों ने इस परियोजना के तहत काम तो किया, लेकिन उन्हें इसके बदले में कुछ भी नहीं दिया गया.”

टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी ने आगे कहा, “पीएम टीएमसी को भ्रष्ट कहते हैं. उन्हें ये कहने से पहले खुद को आईने में देखना चाहिए. उनकी पार्टी में डकैत भरे हुए हैं.”

Share:

Next Post

हेमा मालिनी पर बयान के बाद कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पर EC का एक्शन! प्रचार पर लगा दी रोक

Tue Apr 16 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को भारतीय निर्वाचन आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी. कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्शन भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए विवादित बयान पर लिया गया. […]