बड़ी खबर व्‍यापार

देश का निर्यात दिसंबर में 37 फीसदी बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर

गोयल ने कहा- वित्त वर्ष के अंत तक निर्यात 400 अरब डॉलर के पार

नई दिल्ली। नए साल में निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports grew 37 percent in December) दिसंबर, 2021 में 37 फीसदी बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह एक महीने में निर्यात का सबसे अधिकतम आंकड़ा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।


वाणिज्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में निर्यात 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश के वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर से ऊपर जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वाणिज्य मंत्रालय ने अब वित्त वर्ष 2022 के अंत तक 400 अरब डॉलर के महत्वाकांक्षी निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के कई योजनाओं और कदमों पर जोर देना शुरू किया है। इन कदमों का खासतौर से निर्यात आय को अधिकतम करने और कई अहम विदेशी मार्केट में दबदबा बढ़ाने को ध्यान में रखकर चुना गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट के लिए प्रदेशवासियों से मांगे सुझाव

Tue Jan 4 , 2022
– सुझाव एमपी मायगव पर जनवरी अंत तक आमंत्रित भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि बजट केवल आय-व्यय का ब्यौरा नहीं है। जन-आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है। समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण बजट के माध्यम से ही होता है। आत्म-निर्भर भारत के लिए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश […]