मध्‍यप्रदेश राजनीति

लड़का बागी हुआ तो दूसरे पर दोष क्योंः अनूप मिश्रा

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनके घर का लड़का बागी हो रहा है तो बाप ये चिंता करे कि ऐसा क्यों हो रहा है, दूसरे पर दोष क्यों दे रहे हो। उन्होंने कहा कि उनकी जो चौकियां ध्वस्त हो गई वो अब हमारे कब्जे में हैं, जिसे कोई नहीं छुड़ा सकता।
कांग्रेस के विधायकों द्वारा पार्टी और विधायकी छोड़ने के लिए कांग्रेस के नेता भाजपा को दोष दे रहे हैं और खरीद फरोख्त के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के आरोपों का पूर्व मंत्री एवं भाजपा के तेज तर्रार नेता अनूप मिश्रा ने जवाब दिया है। ग्वालियर में चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए अनूप मिश्रा ने कहा कि युद्ध युद्ध ही होता है और युद्ध की तरह ही लड़ा जाता है। हम चुनाव को युद्ध की तरह ही लड़ रहे हैं। उनकी कुछ चौकियां ध्वस्त हो गई जिन पर अब हमारा कब्जा है। उन चौकियों को अक्षुण्ण रखने के लिए ही ये युद्ध हो रहा है। वो अपना कब्जा वापस चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स नहीं है। कोई कमांडेंट नहीं है। वे किसको सामने लाकर चुनाव लडायेंगे? उन्हें पता ही नहीं है।
कांग्रेस द्वारा भाजपा को डरी हुई बताकर उनके विधायक तोड़ने के आरोप का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ये चिंता तो दल को अपनी अपनी करनी चाहिए। घर का लड़का बागी हो रहा है तो ये बाप को चिंता करनी थी। दूसरे को दोष क्यों दे रहे हो कि घर छोड़कर चला गया। अब जब वो घर छोड़कर जायेगा तो कहीं तो वो रोटी खायेगा ना वो। तो उसे लगा कि इनके यहां रोटी ठीक मिलेगी तो वो यहां आ गया।

Share:

Next Post

भारत और अमेरिका सहित पश्चिमी देशों में कोरोना से भी खतरनाक जैविक युद्ध की चीन ने रची साजिश

Fri Jul 24 , 2020
अमेरिकी रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा पाकिस्तान के साथ 3 साल के लिए किया गुप्त समझौता नई दिल्ली। भारत के दो पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा किया है कि चीन और पाकिस्तान मैं गुप्त रूप से एक साथ […]