इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रहवासियों ने खुद की तोडफ़ोड़ तो निगम के बच गए 10 लाख

इंदौर।  बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) की सडक़ के मामले में एक ओर जहां रहवासी (Residents) खुद बाधक हटाने में जुटे हैं, वहीं सवा सौ से ज्यादा बाधक हिस्से रहवासियों ने खुद हटाकर मकानों में लगा अपना कीमती सामान निकाल लिया। रहवासियों की मुहिम से नगर निगम (municipal Corporation)  को भी 10 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ और बिना संसाधन झोंके ही काफी काम हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक अगर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई निगम को करना पड़ती तो इसके लिए कम से कम पांच से सात पोकलेन और आठ से दस जेसीबी के साथ-साथ कई डंपर और 100 से 150 रिमूवलकर्मियों का फौजपाटा आला अधिकारियों के साथ क्षेत्र में भेजना पड़ता। निगम अफसरों की समझाइश का असर यह रहा कि रहवासी खुद ही मैदान में उतरे और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इससे निगम के करीब 10 लाख रुपए बच गए, क्योंकि जेसीबी और पोकलेन का एक दिन का ही किराया काफी होता है।


स्वयं तोडफ़ोड़ मुहिम मल्हारगंज तक पहुंची
बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से शुरू हुई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई अब मल्हारगंज थाने से आगे टोरी कॉर्नर के हिस्से तक पहुंच गई है। रहवासी खुद अपने स्तर पर कहीं मजदूरों की मदद से तो कहीं परिवार के साथ मिलकर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई में जुटे हैं।
सडक़ें हुईं चौड़ी, नजारा बदला
रहवासियों की तोडफ़ोड़ के बाद बड़ा गणपति से मल्हारगंज (Malharganj), गोपाल चौराहे तक का नजारा आसानी से नजर आने लगा है। पूरी सडक़ न केवल चौड़ी हो गई, बल्कि खुली-खुली सडक़ पर लोग कार्रवाई देखने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मल्हारगंज (Malharganj) के कई हिस्सों में भी तोडफ़ोड़ के बाद सडक़ें चौड़ी नजर आ रही हैं।


गोराकुंड और खजूरी बाजार में होगी तोडफ़ोड़
बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से मल्हारगंज तक के हिस्से में रहवासी (Residents) खुद अपने स्तर पर बाधक तोडऩे में जुटे हुए हैं, जबकि मल्हारगंज (Malharganj) थाने के बाद से गोराकुंड तक के हिस्से में अधिकांश साइट क्लीयर होने के चलते वहां ज्यादा दिक्कतें नहीं हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत संकरे गोराकुंड और खजूरी बाजार क्षेत्र में है। कई स्थानों पर उक्त क्षेत्र में सडक़ 10 से 15 फीट चौड़ी ही रह गई है।

Share:

Next Post

भारत-पाक सीमा के पास सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

Sat Sep 11 , 2021
बाड़मेर। बाड़मेर में शुक्रवार देर रात कुशल वाटिका (efficient garden) से पहले गोलाई में रोडवेज बस और बोलरो की भिडंत में चार महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर व्यक्ति को जोधपुर (Jodhpur) रेफर किया गया है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो की पीछे […]