क्राइम देश

भारत-पाक सीमा के पास सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

बाड़मेर। बाड़मेर में शुक्रवार देर रात कुशल वाटिका (efficient garden) से पहले गोलाई में रोडवेज बस और बोलरो की भिडंत में चार महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर व्यक्ति को जोधपुर (Jodhpur) रेफर किया गया है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो की पीछे का हिस्सा करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा। वाहन का बाकी हिस्सा पेड़ में जा घुसा।



पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात सुदाबेरी गांव के निवासी बोलेरो से लोहावट देवी-देवता के दर्शन के बाद अपने गांव जा रहे थे। चौहटन चौराहे से कुछ ही किलोमीटर दूर सामने से आ रही रोडवेज बस और बोलेरो गोलाई में आमने-सामने भिड़ गईं। बस से टकराने के बाद बोलेरो के हिस्से टूटकर गिर गए। बस में चार-पांच लोग ही सवार थे, जिन्हें उन्हें मामूली चोटें आई हैं। बोलेरो कैंपर में बच्चे, महिलाओं सहित 18 लोग सवार थे। जिन चार महिलाओं की मौत हुई है, वे सभी बोलेरो में ही सवार थीं।

बोलेरो के पीछे का हिस्सा करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा। इसमें करीब 10 लोग बैठे थे। इसमे अधिकांश महिलाएं थीं। पीछे बैठी महिलाओं में से ही चार सरिता (20) पत्नी ओमप्रकाश निवासी सदराम की बेरी, वालीदेवी (45) पत्नी मोहनराम, भंवरीदेवी (22) पत्नी श्रवण निवासी सांवा, पप्पू देवी (40) पत्नी बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 10 लोग बाबूलाल पुत्र जगमाल, ओमप्रकाश (21) पुत्र सुजानाराम, प्रवीण (22) पुत्र सुजानाराम, सिणगारी (45) पत्नी मालाराम, हीरादेवी (40) पत्नी सुजानाराम, बुधाराम (40) पुत्र केसाराम, रामेश्वरी (30) पत्नी बाबूलाल, मीरा (70) पत्नी अन्नाराम, भजनलाल (35) पुत्र सुखराम, श्रवण (25) पुत्र सुजानाराम निवासी सांवा घायल हो गए। रात में एएसपी नरपत सिंह एवं सदर पुलिस जाकिर हुसैन टीम सहित घटना स्थल पहुंचे।

सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम ओपी विश्नोई, एएसपी नरपतसिंह जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर लोक बंधु और एसपी आनंद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। वे घायलों से मिले और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को हम लोग घटनास्थल देखेंगे कि कहीं रोड में कोई कमी तो नहीं है। कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि मरीजों का सीटी स्केन भी करवाया गया है। सीनियर डॉक्टरों से घायलों का हर संभव इलाज करने को कहा गया है। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

डेंगू में जान बचाने वाला खून बना रहा है MY अस्पताल

Sat Sep 11 , 2021
प्लेटलेट्स बनाने वाला संभाग का पहला सरकारी अस्पताल  60 यूनिट्स रोज बना रहा है एमवाय का ब्लड बैंक इंदौर। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) से संबंधित एमवाय हॉस्पिटल (MYHospital) का ब्लड बैंक इंदौर (Indore) जिले के डेंगू पीडि़तों (dengue victims) की जान बचाने के लिए 1 सितंबर से लगभग 60 यूनिट प्लेटलेट्स […]