इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वैक्सीन खत्म न हो जाए, इस चक्कर में रेलवे वालों ने लगा ली भीड़

  • रेलवे होस्टल में हुए टीकाकरण में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

इंदौर। कल रेलकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए रेलवे होस्टल में एक शिविर लगाया गया था। सुबह से बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। सुबह चूंकि शिविर में रेल अधिकारी थे तो कर्मचारियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकाल का पालन किया, लेकिन वैक्सीन जल्दी लगवाने के चक्कर में दोपहर में कर्मचारी प्रोटोकाल भूल बैठे और भीड़ लगा ली। जल्दबाजी के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।
चारों ओर वैक्सीन के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकारी विभागों को भी अपने-अपने कार्यालय में वैक्सीनेशन कैम्प लगाने के आदेश दिए गए हैं। कल रेल कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए रेलवे आरक्षण केन्द्र के सामने रेलवे होस्टल में कैम्प लगाया गया। सुबह रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेन्द्र मकवाना की मौजूदगी में हुए वैक्सीनेशन कैम्प में रेलवे की ओर से डॉ.जय वर्मा तथा डॉ. सौम्या भी मौजूद थे। सुबह अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे के सभी विभागों के कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम छोडक़र बुलाया गया था। सुबह भी बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी पहुंच गए। सुबह तो सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और कतार में खड़े रहे, लेकिन दोपहर होते-होते कर्मचारी जल्दी वैक्सीन लगवाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग भूला बैठे और धक्का-मुक्की होने लगी। किसी ने कह दिया कि वैक्सीन खत्म होने वाली है तो और भीड़ हो गई। कुछ कर्मचारियों ाके ड्यूटी पर जाने की जल्दी थी तो वे आगे खड़े होकर, जिसका विरोध दूसरे रेल कर्मचारियों ने किया। कुल 482 कर्मचारियों को टीके लगाए गए

Share:

Next Post

Shivraj- Sindhiya घंटों बतियाए, किसी ने Share नहीं किए Photo

Thu Jun 10 , 2021
सीएम हाउस में संगठन पदाधिकारियों के साथ भी चाय पर चर्चा भोपाल। प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से जारी कमराबंद सियासी बैठकों के दौर में बुधवार को दोपहर से लेकर देर रात और आज सुबह तक बैठकें चलती रहीं। सियायी अटकलों के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Sindhiya) बुधवार दोपहर भोपाल […]