करियर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP Board Result 2022: वेबसाइट नहीं हो रही ओपन तो छोड़िए चिंता, SMS से ऐसे जानें रिजल्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. दोपहर 1 बजे जारी होने वाले इस रिजल्ट पर लाखों छात्रों की नजर बनी हुई है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट
डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, मध्य प्रदेश द्वारा घोषित होने वाले इस रिजल्ट का लाखों छात्रों के साथ अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड रिजल्ट शिक्षा मंत्री इंटर सिंह परमार घोषित करेंगे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा.


SMS से जानें रिजल्ट
हालांकि, वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से ओपन होने में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में अगर बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुल रही है तो अन्य विकल्पों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें से एक विकल्प SMS भी है. छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को MPBSE12 स्पेस फिर अपना रोल नंबर टाइप करके 56263 पर SMS करना होगा. मान लीजिए अगर आपका रोल नंबर 987654321 है तो इस तरह से आप SMS कर सकते हैं. (MPBSE12 987654321 फिर 56263 पर SMS करें).

वेबसाइट से रिजल्ट जानने की प्रक्रिया
वहीं, अगर आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जानना चाहते हैं तो पहले mpbse.nic.in या www.mpresults.nic.in ओपन करें. इसके बाद होम पेज पर दिए गए MP Board 10th Result 2022/ MP Board 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रोल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. इसको भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा. रिजल्ट अच्छी तरह से चेक करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.

Share:

Next Post

पंजाब के कुएं में मिले कंकालों का 160 साल पुराना रहस्य सुलझा, जानें क्या है मामला?

Fri Apr 29 , 2022
अजनाला: पंजाब के अजनाला (Ajnala) के एक कुंए से बड़े पैमाने पर मिले मानव कंकाल (Skeletons) का रहस्य सुलझ गया है. सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के वैज्ञानिकों ने पंजाब विश्वविद्यालय, बीरबल साहनी संस्थान और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अन्य शोधकर्ताओं के साथ अपनी रिसर्च में यह पाया है कि अजनाला में नरसंहार […]