इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेट्रो के लिए थ्री लेयर फ्लायओवर बनाना है तो पीडब्ल्यूडी नहीं, मेट्रो कंपनी ही करेगी प्लानिंग

  • शहरी एबी रोड पर एलिवेटेड ब्रिज मामले में बोले मनीषसिंह- प्लानिंग जल्दबाजी में की गई

इंदौर (Indore)। एबी रोड (AB Road) पर यदि एलिवेटेड ब्रिज (elevated bridge) के साथ मेट्रो कॉरिडोर की प्लानिंग करना है, तो यह काम पीडब्ल्यूडी (PWD) नहीं, मेट्रो कंपनी को ही करना होगा। मेट्रो कंपनी यदि शहरी एबी रोड पर मेट्रो कॉरिडोर बनाएगी, तो उसके लिए प्रॉपर स्टडी और प्रोजेक्ट डिजाइनिंग का काम रेलवे अथॉरिटी को मानक स्तर पर करना होगा। पीडब्ल्यूडी ने एबी रोड पर जो एलिवेटेड ब्रिज की प्लानिंग की थी, वह बहुत जल्दबाजी में की गई है और वह त्रुटिपूर्ण है।

यह बात मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह ने अग्निबाण से कही। पिछले दिनों अग्निबाण ने खुलासा किया था कि एबी रोड एलिवेटेड ब्रिज का ठेका देकर काम नहीं करवाने पर पीडब्ल्यूडी को ठेकेदार एजेंसी को 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा देना पड़ सकता है। यह ब्रिज इसलिए नहीं बन पाया, क्योंकि बीच में प्लानिंग बदलकर इसे मेट्रो के लिए थ्री लेयर बनाने का प्रस्ताव जोड़ा गया। इसी संबंध में जब मेट्रो कंपनी के एमडी से बात की गई, तो वे बोले कि अभी मेट्रो कंपनी की प्राथमिकता उस प्रोजेक्ट को पूरा करने की है, जिसे मंजूरी मिली है।


फिलहाल एबी रोड पर मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर बनाने को लेकर कोई रिपोर्ट तैयार नहीं करवाई गई है। यदि भविष्य में रिपोर्ट बनी भी, तो उसे मेट्रो कंपनी तैयार करवाएगी। पीडब्ल्यूडी मेट्रो लायक थ्री लेयर एलिवेटेड ब्रिज नहीं बनवा सकता। मेट्रो कंपनी के लिए एक-एक हिस्से सर्टिफाइड डिजाइनिंग होती है। मेट्रो एक्ट के हिसाब से कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इसका परीक्षण करते हैं। पीडब्ल्यूडी ने यह नहीं सोचा कि एलिवेटेड ब्रिज के लिए दो-ढाई साल तक एबी रोड का ट्रैफिक कैसे संभलेगा या उसकी भुजाओं के लिए जमीन अधिग्रहण कैसे होगा।

पहला चैलेंज फंड जुटाना है
एमडी ने कहा कि फिलहाल मेट्रो कंपनी के लिए पहली चुनौती एप्रूव्ड डीपीआर के लिए फंड जुटाना है। सबसे पहले एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, रिंग रोड, एमजी रोड होते हुए एयरपोर्ट तक का कॉरिडोर बनाया जा रहा है। एबी रोड पर मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए अब तक किसी तरह की रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है। केवल नागपुर जाकर वहां किया गया काम देखा गया था।

Share:

Next Post

यह खिचड़ी सेहत के लिए हानिकारक है...

Tue Mar 14 , 2023
यह खिचड़ी सेहत के लिए हानिकारक है… बहुत सताया… जब-जब उन्हें आजमाया…देश के राजनीतिक दलों ने तब-तब अपने स्वार्थ की खिचड़ी को पकाया… हर वक्त अर्थव्यवस्था का हाजमा गड़बड़ाया… सबने अपना-अपना तडक़ा लगाया… हर कोई भ्रष्टाचार का घी गटकता रहा… गरीबों का चावल हड़पता रहा… उम्मीदों की दाल सबने गलाई और जनता के हाथों में […]