जीवनशैली देश

लेदर खरीद रहे हैं तो पहचानें नकली और असली में अंतर

मुंबई। फैशन इंडस्ट्री (Fashion Industry) जब से डेवलप हुई है तब से पुरुषों के लिए भी काफी ऑप्शन्स आ गए हैं। फिर चाहे वो जूते हो या स्टायलिश घड़ी। अब लड़के भी कम बजट में हैंडसम (Handsome) दिख सकते हैं। मगर जब भी क्लासी या ​डीसेंट लुक (classy or decent look) की बात आती है तो अभी भी ज्यादातर पुरुष लेदर (Leather) से बनी चीजों की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन दूसरी ओर महिलाओं के सामान भी बाजार में कम नहीं हैं।

आपको के लिए बता दें कि लेदर की चीजें कई लोगों की स्टाइलिंग का अहम हिस्सा होती हैं वैसे तो लेदर के शूज, बैग, जैकेट और बेल्ट अमूमन ऑल टाइम फैशन ट्रेंड में शामिल होते हैं, लेकिन लेदर आइटम्स को लोग अक्सर सर्दियों में कैरी करना ज्यादा पसंद करते हैं कुछ लोगों को ओरिजनल लेदर (Original leather) की पहचान नहीं होती है. असली लेदर काफी मंहगा आता है। असली और नकली लेदर में फर्क न समझने वाले ज्यादातर लोग कई बार अनजाने में नकली लेदर की चीजें खरीद लेते हैं. इससे न सिर्फ आपके पैसे वेस्ट हो जाते हैं बल्कि नकली लेदर के आइटम जल्दी खराब भी हो जाते हैं. ऐसे में कुछ आसान टिप्स ट्राई करके आप नकली और असली लेदर की मिनटों में पहचान सकते हैं।

असली लेदर को कैसे पहचानें
असली और नकली लेदर को पहचानने के लिए आप टेक्सचर पर ध्यान दे सकते हैं। बता दें कि जानवर की चमड़ी से बनने के कारण असली लेदर की फिनिशिंग और इलास्टिसिटी बेहतर होती है. वहीं सिंथेटिक मैटेरियल से बनने के चलते नकली लेदर काफी कड़ा और सस्ता होता है।
लेदर आइटम की खुशबू से भी आप ओरिजनल लेदर की पहचान कर सकते हैं जी हां, असली लेदर को सूंघने पर इसमें से जानवरों की खाल की महक आती है वहीं सिंथेटिक लेदर की खुशबू प्लास्टिक से मिलती-जुलती है।

ऐसे भी करें पहचान
ओरिजनल लेदर को पहचानने के लिए आप रंगों को भी नोटिस कर सकते हैं। असली लेदर को मोड़ने पर इसमें हल्की सिकुड़न आ जाती है। साथ ही इसके रंग में भी बदलाव देखने को मिलने लगता है। मगर सिंथेटिक लेदर कड़ा होने के कारण आसानी से फोल्ड नहीं होता है और जबदस्ती मोड़ने पर सिंथेटिक लेदर में क्रैक आ सकता है।

कटिंग पर दें ध्यान
जानवरों की चमड़ी से बने होने के कारण असली लेदर की कटिंग स्मूद नहीं होती है। असली लेदर के किनारे हल्के पतले या मोटे नजर आते हैं। वहीं नकली लेदर के एजेस पूरी तरह से बराबर होते हैं.

आग से चेक करें
आग की मदद से भी आप लेदर की ओरिजनेलिटी का पता लगा सकते हैं। इसके लिए लेदर आइटम्स के किनारों को आग के ऊपर ले जाए ऐसे में असली लेदर में जल्दी आग नहीं लगेगी और इसमें से बाल जलने की स्मैल भी आने लगेगी। वहीं नकली लेदर में तुरंत आग लग जाएगी और इसमें से प्लास्टिक के पिघलने की गंध आएगी।

वॉटर टेस्ट करें
असली और नकली लेदर की पहचान करने के लिए आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लेदर के ऊपर पानी की कुछ बूंदे डालें। इससे असली लेदर पानी को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेगा. वहीं नकली लेदर पर पानी जस का तस पड़ा रहेगा।

फायर टेस्ट भी है
असली और नकली चमड़े के सामान की पहचान के लिए फायर टेस्ट अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप लेदर से बने सामान के किनारे वाले पोर्शन पर लाइटर लगाएं। इसे महज 5 से 7 सेकेंड के लिए रखें। ऐसा करने पर असली चमड़े का सामान ज्यादा आग नहीं पकड़ेगा। वहां महज बाल जलने जैसी हल्की महक आएगी। जबकि नकली लेदर तुंरत आग पकड़ लेगी और प्लास्टिक पिघलने लगेगी।

Share:

Next Post

नासा का दावा- जो धरती पर मुमकिन नहीं, वो चांद पर संभव, सीधे सूर्य से मिलेगी बिजली

Thu Nov 3 , 2022
वाशिंगटन। पृथ्वी पर अक्षय ऊर्जा का उपयोग कर उससे 100 प्रतिशत बिजली का उत्पादन व्यावहारिक नहीं है, लेकिन नासा के वैज्ञानिक का दावा है कि चंद्रमा पर यह बिलकुल संभव है। उन्होंने बताया कि कैसे चंद्रमा पर सौर ऊर्जा के बिना भंडारण के ही 100 प्रतिशत बिजली उत्पादन किया जा सकता है। चंद्रमा पर एक […]