देश व्‍यापार

Credit Card का बिल भरने में कर दी देरी तो लगेगा तगड़ा चार्ज

मुंबई (Mumbai)। अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड (Credit cards) है तो आप यह जरूर जानते होंगे कि इससे इस्तेमाल की गई राशि का सही समय पर भुगतान करना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है।

वैसे भी आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को भुगतान की काफी सुविधा मिलती है और लोग आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड में लोगों को कुछ अमाउंट की लिमिट मिल जाती है, जिन्हें वो खर्च कर सकते हैं और बाद में उसका बिल भर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए लोगों को थोड़ा समय भी दिया जाता है. अगर निर्धारित समय के भीतर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया जाता है तो लोगों पर चार्ज भी लगता है।

अगर समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा गया तो पेनेल्टी भी लगती है और इस पेनेल्टी का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड के चार्ज आदि के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए 20 दिन से 50 दिन का टाइम देते हैं. इस अवधि में अगर क्रेडिट कार्ड का बिल भरा जाता है तो पेनेल्टी से बचा जा सकता है. लेकिन अगर इस अवधि में भी पेमेंट नहीं किया गया तो चार्ज लगता है और ब्याज भी बढ़ता जाता है।



देर से भुगतान
बैंक या क्रेडिट कार्ड प्रदाता आपके बकाया पर हर महीने क्रेडिट कार्ड ब्याज दर की गणना करते हैं. हालांकि, ब्याज दर का उल्लेख वार्षिक एपीआर (वार्षिक प्रतिशत दर) के रूप में किया जाता है। यहां दर 14% से 40% के बीच हो सकती है. इसलिए, जब आप समय पर क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो बकाया खाते की शेष राशि पर ब्याज बढ़ जाता है. यह ब्याज आपकी शेष राशि के अनुसार निर्धारित होता है, जिसे आप नियत तारीख से आगे ले जाते हैं।

ये है फॉर्मूला
आप क्रेडिट कार्ड के पेमेंट में जितना ज्यादा देरी करेंगे उतना ब्याज या विलंब शुल्क ज्यादा होगा. इसके अलावा, यदि आप न्यूनतम देय राशि का भुगतान करते हैं तो भी बैंक आपसे ब्याज लेगा। बैंक आपके बकाया खाते पर प्रतिदिन ब्याज की गणना करते हैं। वे अन्य कारकों पर भी विचार करते हैं जो इस फॉर्मूले में प्रस्तुत किए गए हैं- (लेन-देन की तारीख से कुल दिन x शेष राशि x मासिक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर x 12 महीने) / 365 दिन।

Share:

Next Post

बीमार भाभी का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं मायावती, भाई आनंद और भतीजे आकाश रहे साथ

Fri Jul 14 , 2023
नोएडा। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को अचानक नोएडा के एक अस्पताल में पहुंच गई। उनके आने से डीएनडी से लेकर अस्पताल तक हलचल तेज हो गई। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए। बसपा सुप्रीमो यहां अपनी भाभी विचित्र लता का हाल जानने के लिए पहुंची थीं। पूर्व मुख्यमंत्री […]