जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

यदि स्‍वस्‍थ रहना है तो पीते रहे जूस, इन चीजों का ध्‍यान रखने से होगा पूरा फायदा

नई दिल्‍ली। जूस (juice) फलों का हो या सब्जियों का, हमारी सेहत को लाभ पहुंचाता है क्योंकि इसके जरिए शरीर को खासी मात्रा में पोषक तत्व मिल(The body gets a lot of nutrients from juice) जाते हैं. लेकिन जूस (juice) पीने का एक सही समय होता है, साथ ही इसे पीते समय कुछ बातों को जरूर याद रखना चाहिए, ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके.
जूस(juice) पीने का सही समय सुबह का माना जाता है. रात को 7 से 8 घंटे की नींद लेने के बाद हमारे शरीर को ताकतवर चीजों की जरूरत होती है ताकि दिन भर की एनर्जी स्टोर (energy store) कर सके. ऐसे में जूस शरीर के लिए ईंधन का काम करता (Juice acts as fuel for the body) है. इसके जरिए बॉडी को कई तरह के पोषक तत्व मिल जाते हैं.
अगर आप वर्कआउट (Work out) करते हैं तो इसे हमेशा वर्कआउट करने के आधे घंटे बाद ​पीएं. इससे आपके शरीर को पोषक तत्व मिलने के साथ नेचुरल शुगर भी मिलती है, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देती है.



कुछ लोग जूस निकालकर काफी देर के लिए रखा छोड़ देते हैं, जो कि पूरी तरह गलत है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो आपको जूस को निकालने के बाद 20 मिनट के अंदर इसे पी लेना चाहिए, तभी इसका पूरा लाभ मिल पाता है. देर तक रखने से इसके पोषक तत्व समाप्त हो जाते हैं.
मार्केट में मिलने वाले पैकेज्ड जूस का सेवन न करें क्योंकि इनमें फलों के स्थान पर अधिक मात्रा में प्रिजर्वेटिव्स, शुगर व फ्रूट फ्लेवर्स मिलाए जाते हैं, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा बाजार में दुकान पर निकाला जाने वाला जूस पीने से भी परहेज करें क्योंकि ये हाइजीनिक नहीं होता. हमेशा जूस घर पर निकालें.

Share:

Next Post

लड़ाई को शांत कराने घटना स्‍थल पर पहुंची पुलिस तो दंपत्ति ने काट दिए कांस्टेबल के कान

Fri Dec 10 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई की सूचना पर मामले को शांत करने पहुंचे पीआरवी कांस्टेबल (PRV Constable) के दंपती के कान काट दिए(ears cut off). दोनों ने आरोपियों ने सिपाही के कान चबा दिए और कांस्टेबल के साथ मारपीट (assault with constable)की. खास बात […]