जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

भगवान गणेश की पाना चाहते हैं कृपा तो बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय

नई दिल्‍ली। आज का दिन बुधवार (Wednesday) है और हिंदु धर्म में इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है . भगवान गणेश (Lord Ganesha) सभी देवताओं में प्रथम पूज्य देवता माने जाते हैं. कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो तो उनको बुधवार के दिन कुछ उपाय करने के सलाह दी जाती है. बुधवार के दिन कुछ खास पूजन सामग्री से गणपति की पूजा करने से इससे पूजा का फल मिलता है और घर में बरकत आती है. आइए जानते हैं कि गणेश भगवान की पूजा (Worship) में कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए.

गणपति की पूजा में शामिल करें ये चीजें
गणपति की पूजा में केले का जोड़ा (pair of bananas) जरूर चढ़ाना चाहिए, इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. भगवान गणेश को सभी फलों में केला सबसे प्रिय है. इसलिए गणेश भगवान की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाएं. इससे गणपति का आशीर्वाद मिलेगा.


हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी (Turmeric) के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. इस दिन बप्पा पर हल्दी की गांठ चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है.

हर पूजा-पाठ में नारियल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. पुराणों में नारियल को माता लक्ष्मी का फल बताया गया है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.

गणपति को मोदक और लड्डू (Modak and Laddus) बहुत प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में ये दोनों चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए. मान्यता है की श्रीगणेश को लड्डू या मोदक का भोग लगाने से भक्त की हर इच्छा पूरी होती है.

हिन्दू धर्म में सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है. गणेश जी की पूजन सामग्री में सुपारी शामिल करना ना भूलें. कहा जाता है की बप्पा पर सुपारी चढ़ाने से बरकत होती है और घर में खुशहाली आती है.

पुराणों के अनुसार भगवान गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है. श्री गणेश की पूजा में दूर्वा को शामिल करना न भूलें. गणेश भगवान पर दूर्वा चढ़ाने से हर संकट से मुक्ति मिलती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

चाणक्‍य नीति : जिन पुरुषों में होती है ये बात, उनसे बेहद खुश रहती हैं महिलाएं

Wed Nov 23 , 2022
नई दिल्‍ली। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) एक महान विद्वान, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ हैं. चाणक्य ने अपने जीवन में चाणक्य नीति (Chanakya Niti) का निर्माण किया. यह चाणक्य नीति वर्तमान समय में मनुष्य के जीवन (human life) के लिए काफी महत्वपूर्ण बन चुकी है. अपने जीवन में सही व गलत का चुनाव करने के लिए आप चाणक्य […]