मनोरंजन

कोरोना की वजह से मार्च में नहीं होगा IIFA अवार्ड्स, जानें क्या है नई तारीख

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) एक बहुप्रतिक्षित अवॉर्ड शो है, जिसका हर साल सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल आईफा का 22वां संस्करण आयोजित होना है। IIFA अवार्ड्स 2022 के समारोह का आयोजन मार्च में होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। साथ ही आइफा अवॉर्ड्स की नई तारीख का एलान भी किया गया है। अब आईफा का 22 वां संस्करण 20 और 21 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा। ये समारोह अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।


आईफा की तरफ से एक बयान में जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है, जिस वजह से बदलती परिस्थितियों के साथ-साथ प्रशंसकों और आम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।

आईफा प्रबंधन ने कहा, ‘हम IIFA में नागरिकों और IIFA प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार और प्रतिबद्ध हैं, जो IIFA के जादू में भाग लेने और अनुभव करने के लिए दुनिया भर से यात्रा करते हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हमें ईमानदारी से खेद है, और आशा करते हैं कि सभी संबंधित लोग स्थिति की संवेदनशीलता को समझे।’

Share:

Next Post

24 घंटे में नए मामले 60 हजार से कम, पिछले दिन के मुकाबले मौतों की संख्या भी घटी

Fri Feb 11 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के नए मामले 60 हजार से भी नीचे आए। पिछले 24 घंटों में देश में 58,077 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं 1,50,407 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए। हालांकि, […]