• img-fluid

    सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने 10 साल तक बस में रहेंगे IIT के प्रोफेसर, जानिए क्या है मामला

  • March 30, 2023

    नोएडा (Noida) । मुंबई आईआईटी के प्रोफेसर (Mumbai IIT Professor) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कारण यह है कि साल 2020 में अपना घर छोड़ चुके प्रोफेसर अब बस (Bus) में रहते हैं. बस को मोडिफाइड कराया गया है, जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने बस के ऊपर सोलर लाइट (solar light) लगा रखीं हैं. इसकी मदद से बस रोशन रहती है और पंखे चलते हैं. आईआईटी के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं.

    10 साल की यात्रा पर हैं प्रोफेसर सोलंकी
    मुंबई आईआईटी में प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी कहते हैं कि उन्होंने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए साल 2020 में अपना घर छोड़ दिया था और अब बस में ही रहते हैं और ट्रेवल करते हैं. उन्होंने 10 साल की लंबी यात्रा शुरू की है. इस लंबी यात्रा के लिए जिस बस को अपना घर बनाया है उसमें बेडरूम, गेस्ट रूम, छोटा सा ऑफिस, मंदिर, किचन, वॉशरूम, ट्रेनिंग रूम, किचन, गार्डन सब है. बस की छत पर सोलर पैनल लगे हुए हैं, जिनसे इस घरनुमा बस के अंदर टीवी, पंखा, लाइट सबकुछ चलता है.


    पृथ्वी पर कम से कम भार डालना होगा
    प्रोफेसर चेतन कहते हैं कि हमें पृथ्वी पर कम से कम भार डालना होगा. मतलब हम एनर्जी को कम से कम इस्तेमाल करें. चेतन कहते हैं कि इसके लिए हमें अपनी आदतों को बदलना होगा. छोटा सा उदाहरण देते हुए चेतन कहते हैं कि एक बल्ब 20 वॉट में जलता है, जबकि एक प्रेस को चलाने के लिए 800 वॉट की जरूरत होती है. तो क्यों ना हम बिना प्रेस किए कपड़े पहने, हमें कम एनर्जी के इस्तेमाल को फैशनेबल बनाना होगा.

    बेटियों की शादी में बारातियों के स्वागत के लिए रखी शर्त
    चेतन आगे कहते हैं कि उनकी दो बेटियां हैं और उन्होंने तय किया है कि जब वह अपनी बेटियों की शादी करेंगे तो यह शर्त रखेंगे कि स्वागत उन्हीं लोगों का किया जाएगा जो बिना प्रेस किए कपड़े पहन कर आएंगे. वह कहते हैं कि मैंने अपने घर में नियम बना रखा है कि जो बीएमडब्ल्यू से आएगा उसे चाय भी नहीं पूछी जाएगी और जो छोटी गाड़ी से आएगा उसकी पूरी खातिरदारी की जाएगी. क्योंकि, बीएमडब्ल्यू को इस्तेमाल करने वाला ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है, मतलब वह पृथ्वी को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है..

    सबसे बड़ी गलती हमारी : प्रोफेसर
    प्रोफेसर चेतन कहते हैं कि अक्सर हम लोग खराब हवा-पानी के लिए सरकार को दोषी ठहराते हैं, बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन असल में सबसे बड़ी गलती हमारी है. क्योंकि, आखिर उनके प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो हम ही लोग कर रहे हैं. हमे अपनी जरूरतों को लेकर और सजग होना होगा.

    हर रोज सैकड़ों लोगों से मुलाकात, करते हैं सोलर एनर्जी को प्रमोट
    प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी का कहना है कि वह सोलर एनर्जी को प्रमोट करने के लिए अगले दस सालों तक अपने घर से दूर रहेंगे. कम से कम एनर्जी को यूज कैसे करें इसके लिए सैकड़ों लोगों से हर रोज मिलते हैं. इंस्टिट्यूट और कॉलेज में जाते हैं ताकि आने वाला वक्त अगली पीढ़ी के लिए बेहतर हो और अगली पीढ़ी को आने वाले वक्त के लिए ज्यादा अच्छी तरीके से तैयार भी किया जा सके.

    Share:

    25 हजार KM, 12 राज्य पार, महिला सशक्तिकरण का संदेश देने 28 राज्यों की यात्रा पर निकली MP की आशा

    Thu Mar 30 , 2023
    धनबाद (Dhanbad) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले के नाटाराम गांव की रहने वाली सोलो साइक्लिस्ट आशा (solo cyclist asha) 25 हजार किमी की यात्रा पर निकली हैं. उनका लक्ष्य देश के सभी 28 राज्यों तक पहुंचना है और महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण (women safety and empowerment) का संदेश देना है. अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved