भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

युवाओं की रगों में नशा घोलकर खड़ी की अवैध इमारत जमींदोज

  • ड्रग माफिया हुकुम कुचबंदिया का एक करोड़ का निर्माण तोड़ा

भोपाल। सरकार की सख्ती के बाद राजधानी में पुलिस और प्रशासन की टीम ने ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत नशीले पदार्थ बेचकर आलीशान इमारतें तानने वाले कारोबारियों के अवैध निर्माण तोडऩे का काम पुलिस और प्रशासन की टीम कर रही है। इसी कड़ी में आज सुबह कुख्यात अपराधी और ड्रग माफिया हुकुम कुचबंदिया की इतवारा स्थित एक करोड़ की लागत से तैयार की गई इमारत को नगर निगम के बुल्डोजर ने जमीदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार तलैया थाना क्षेत्र के 8 हज़ार का इनामी ड्रग माफि या हुकुमचंद्र कुंचबदिया का 1 करोड़ से ज़्यादा की कीमत का चार मंजिला अवैध मकान को तोडऩे की कार्रवाई आज सुबह नगर निगम, जिला प्रशान और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से की। उल्लेखनीय है कि ड्रग माफि या हुकुम के चार बेटे सुमित,अमन,शानू और निखिल भी ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं। फिलहाल सभी फ रार हैं और पुलिस के आला अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर रखा है। गौरतलब है कि इतवारा स्थित सरकारी जमीन पर ड्रग माफि या हुकुम चंद कुचबंदिया ने 20 साल पहले इस निर्माण को किया था। हुकुम के एक हजार वर्गफ ीट के प्लॉट पर पांच मंजिला इमारत बना रखी थी। इसमें चार मंजिला पक्का निर्माण था, एक मंजिला शेड से बना रखा था। इस हिसाब से पांच हजार वर्गफ ीट पर अवैध निर्माण किया गया था। इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। निगम द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी हुकुम ने अवैध अतिक्रमण खुद से नहीं हटाया था। ड्रग माफि या के खिलाफ प्रशासन को लगातार चौतरफ ा शिकायतें दर्ज कराई गई थी। शिकातयों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अमले ने आज सुबह 11 बजे अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। मात्र घंटे भर में अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

सख्ती को देखते हुए नहीं किया विरोध
सुरक्षा के लिहाज से लगभग मौके पर लगभग तीन सौ की तदात में अमला मौजूद था। शासन की सख्ती देख कोई विरोध प्रदर्शन करने के तक नहीं पहुंचा। हुकुम के अवैध निर्माण में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती हैं। इसके पहले भी प्रशासनिक अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ड्रग माफि या रईस रेडियो, खानूगांव में अवैध निर्माण तोड़े हैं। ड्रग माफि या हुकुम के अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए निगम का अमला 3 जेसीबी के साथ पहुंचा था।

Share:

Next Post

वीआईपी रोड पर शॉपिंग कर लौट रही महिला का पर्स झपटा

Sun Dec 13 , 2020
भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित वीआईपी रोड पर कल देर रात बुटीक से कपड़े लेकर घर लौट रही महिला के कंधे पर टंगा हुआ पर्स बाइक सवार लूटकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का कोई सुराग […]