• img-fluid

    फॉर्म हाउस की आड़ में कट रही अवैध कालोनियां, तहसीलदार पहुंचे जांच करने

  • August 27, 2021


    इंदौर। भूखंडों की एकाएक बढ़ी मांग के बीच निगम (Corporation) सीमा और उसके बाहर पंचायत क्षेत्रों (Panchayat Areas) में धड़ल्ले से अवैध कालोनियां कट रही है। बड़े-बड़े भूखंडों की फार्म हाउस (Farm House) के नाम पर भी ये कालोनियां काटी जा रही है। भिचौली मर्दाना, भिचौली हब्सी सहित खंडवा रोड और अन्य क्षेत्रों में इन कालोनियों की जांच अब प्रशासन और निगम ने शुरू करवाई है। कल गुलाब बाग एनएक्स की जांच करने तहसीलदार भी पहुंचे।


    भगोड़े भूमाफिया दीपक जैन मद्दे का नाम भी अवैध कालोनियों (Illegal Colonies) को काटने का मामले में सामने आया। प्रगति एवेन्यू, जिसका नाम बदलकर कल्पतरु कर दिया गया, इसी तरह अवैध रूप से काटी जा रही है। इसी तरह भिचौली मर्दाना के खसरा नं. 334/2/1 और 334/4 सहित अन्य खसरों पर श्री जी विहार कालोनी इसी तरह फार्म हाउस (Farm House) के नाम पर कट रही है। वहीं धार रोड स्थित सिरपुर क्षेत्र में गुलाबबाग एनएक्स के नाम से भी अवैध कालोनी काटने की शिकायत मिली, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार दिनेश सोणरतिया ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू की। खेती की जमीन पर ही सीधे भूखंडों को काटकर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। सिरपुर के सर्वे नम्बर 126/3 की जमीन पर यह अवैध कालोनी कट रही है। इसी तरह अन्न क्षेत्रों में भी इन दिनों इसी तरह अवैध कालोनियों की बाढ़ आ गई है। जामनिया में भी सर्वे नम्बर 129, 130 के साथ लगी हुई जमीन पर न्यू जामनिया नाम से अवैध कालोनी काट दी गई। पिछले दिनों ही निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इस तरह की अवैध कालोनियों की रोकथाम के लिए नामांतरण पर रोक लगाने की भी मांग का कलेक्टर को पत्र लिखा था।

    Share:

    सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्‍म 'चेहरे', निर्माता ने बताया ओटीटी प्‍लेटफार्म पर पहले क्‍यों नहीं आयी

    Fri Aug 27 , 2021
    नई दिल्ली। आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अभिनीत फ़िल्म चेहरे सीधे सिनेमाघरों(Cinema Hall) में रिलीज़(Release) हो गयी है। सिनेमाघरों से दर्शकों की दूरी को देखते हुए तमाम फ़िल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) पर रिलीज़ कर दी गयीं। चेहरे ( Chehre) के निर्माताओं के सामने भी यह विकल्प खुला हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved