एक साल में भी नगर परिषद ने नहीं की कार्रवाई ,पटवारी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इंदौर। नगर परिषद राऊ (City Council Rau) को क्षेत्रीय एसडीएम (SDM) ने पटवारी (Patwari) प्रतिवेदन के आधार पर विकसित होने वाली अवैध कॉलोनी (Illegal colony) को लेकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए किंतु एक साल में भी नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है। पटवारी प्रतिवेदन में यह स्पष्ट हो गया कि छोटे-छोटे प्लॉटों का विक्रय किया गया है और सडक़ तथा ड्रेनेज लाइन का निर्माण भी स्पष्ट नजर आ रहा है।
राऊ नगर परिषद जहां एक और खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कॉलोनी बताकर उन्हें वैध करने के लिए प्रक्रिया में शामिल करने का प्रयास कर चुकी है, वहीं जिन जमीनों पर छोटे-छोटे प्लाटों का क्रय विक्रय हुआ और सडक़ के साथ ही ड्रेनेज निर्माण भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है, उस पर भी अभी तक एसडीओ के निर्देश के बावजूद कार्रवाई नहीं की है। 1 साल पहले पटवारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम राऊ ने सीएमओ राऊ नगर परिषद को निर्देश दिए थे कि उनके क्षेत्र की भूमि सर्वे नंबर 1016 रघुवर 0.251 हेक्टेयर पर नासिर पिता बहादुर अली शाह ने अवैध कॉलोनी विकसित करते हुए छोटे-छोटे भूखंडों में प्लॉटों का विक्रय किया है। उक्त व्यापवर्तित की गई भूमि पर नासिर शाह ने बिना सक्षम अनुमति के सीमेंट कांक्रीट रोड बनाई और उसके किनारो पर ड्रेनेज लाइन डालकर चेम्बरों का निर्माण भी किया है। क्षेत्रीए पटवारी ने अपने प्रतिवेदन में सब प्रमाण जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त जमीन पर कई आवासी मकान का निर्माण भी किया जा चुका है।
1 साल बिता पर जवाब नहीं आया
मामले की जांच के बाद एसडीएम ने नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए थे कि उक्त भूमि पर विकसित हो रही कॉलोनी के संबंध में दी गई अनुमतियों की प्रति विस्तृत प्रतिवेदन के साथ 12 मार्च तक उनके सम्मुख प्रस्तुत करें किंतु एक वर्ष पूरा व्यतित होनेपर भी जबाब नही आया न आज तक नगर परिषद ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत की है। दूसरी और प्रशासनिक अधिकारियों की पोल भी इस प्रकरण से उजागर होती है कि वह नगर परिषद के जिम्मेदारों को खुली छूट दे रहे हैं, जिससे अवैध कॉलोनियों को विकसित करने वालों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। यही नहीं, इस क्षेत्र में कई अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही हैं जो नगर परिषद के संरक्षण में धीरे-धीरे उन्नति कर रही है किंतु उन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। अपर कलेक्टर को समाचार के माध्यम से कई बार इस क्षेत्र की जानकारी दी गई किंतु वे आज तक जानकारी नहीं होने की बात कह कर मामले को टालते रहे हैं यही नहीं पूर्व एसडीएम ने भी नगर परिषद के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया।
मामले को टालने का प्रयास किया जा रहा
अवैध कॉलोनी के मामले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है। नगर परिषद भी गुमराह करने वाली जानकारी देकर सत्यता को छुपाने का प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि जिला पंजीयक कार्यालय ने कलेक्टर के निर्देश पर 100 से अधिक अवैध कॉलोनी की सूची तैयार कर दी थी जिसमें राऊ की कई कालोनियां शामिल हैं, किंतु आज तक उन पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। हर बार सुनवाई की बात कहकर मामले को टालने का प्रयास किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved