देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः कलेक्टर और निगम आयुक्त पहुंचे रैन बसेरा

– अचानक बढ़ी ठंड में ठिठुरते लोगों का जाना हालचाल

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अचानक ठंड बढ़ने से गरीब वर्ग और जरूरत मंदों का हालचाल जानने के लिए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी शनिवार को हमीदिया और शाहजहानी पार्क रैन बसेरा पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातें कर हाल जाना और रैन बसेरा की व्यवस्था का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर पूर्वी भारत एवं पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ गई है। शीत लहर चलने के कारण ठिठुरन वाली सर्दी से लोग ठिठुरने को विवश हैं। मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने का कारण उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य में हो रही बर्फबारी है । जिससे उत्तर भारत में शीतलहर चलने लगी है । प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे भी जा सकता है। शनिवार रात साढ़े दस बजे 20.6 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि प्रदेश के कई जिलों में यह 10 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया है। उमरिया, ग्वालियर, सिवनी और मंडला सबसे ठंडे जिले हैं। ऐसे में भीषण सदी से बचाने के लिये नगर निगम और प्रशासन का प्रयास रहता है कि जगह-जगह अलाव जलाए जाएं और रैन बसेरा इत्यादि में ठंड से बचाव में पर्याप्त व्यवस्था रहे। इन व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण और लोगों का हाल-चाल जानने के लिए कलेक्टर लवानिया और नगर निगम कमिश्नर कोलसानी हमीदिया और यादगार शाहजहानी पार्क पहुंचे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः दो आईएएस अधिकारियों का तबादला, दो को सौंपे अतिरिक्त प्रभार

Sun Dec 19 , 2021
अपर मुख्य सचिव कंसोटिया को उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण का प्रभार भोपाल। राज्य शासन (state government) द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS)) के दो अधिकारियों (Two officers) का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है, जबकि उनकी जगह दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य […]