इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-अकोला फोरलेन हाईवे का अहम पड़ाव

इंदौर। इंदौर-अकोला फोरलेन प्रोजेक्ट (Indore-Akola Fourlane Project) के तहत सिमरोल में दूसरी सुरंग भी बनकर तैयार हो गई है। एक तरफ से काम शुरू कर दूसरा सिरा जोड़ दिया गया है। वहां आने-जाने के लिए तीन-तीन लेन की दो सुरंगों का निर्माण हो गया है। अब वहां फिनिशिंग और भीतरी कार्य चलेंगे। पहले फोरलेन हाईवे (fourlane highway) बना रही कंपनी ने जून 23 तक दोनों सुरंगें बनाने का लक्ष्य तय किया था, जिसमें 10-12 दिन की देरी हुई है।


फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत सिमरोल में आने-जाने वाले वाहनों के लिए 300-300 मीटर लंबी दो अलग-अलग सुरंगों का निर्माण किया गया है। सुरंग ज्यादा चौड़ाई की इसलिए बनाई गई है, ताकि भविष्य में यदि इंदौर-अकोला फोरलेन हाईवे को चौड़ा कर सिक्स लेन में बदलना पड़े तो सुरंग को अलग से चौड़ा करने में परेशानी न हो। प्रोजेक्ट के तहत बाईग्राम में भी दो सुरंगें बनाई जा रही हैं। वहां भी आने-जाने के लिए तीन-तीन लेन चौड़ाई की अलग-अलग सुरंगें बनाई जा रही हैं। यह काम आगामी महीनों में पूरा होगा। बाईग्राम की दोनों सुरंग 480-480 मीटर लंबाई में बन रही हैं। अफसरों का तर्क है कि सुरंग बनने से भेरूघाट के घाट सेक्शन की लंबाई आठ किलोमीटर तक घट जाएगी और घाट पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी

Share:

Next Post

कल BJP नेताओं को पीटा, आज MLA को उठाकर फेंका, बिहार विधानसभा में बवाल

Fri Jul 14 , 2023
पटना: बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा सामने आया है. पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने बिहार विधानसभा और विधानपरिषद दोनों जगहों पर जोरदार हंगामा किया है. बीजेपी विधायक संजय कुमार को सदन से मार्शलों ने टांग कर बाहर कर दिया है. इसके […]