इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : बंगाली ओवरब्रिज पर अगले हफ्ते से लोड टेस्टिंग की तैयारी

इंदौर। पहले कोविड और फिर डिजाइन के चलते बंगाली ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लेटलतीफी का शिकार हो गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पुल का अब तेजी से निर्माण पूरा किया जा रहा है, ताकि जून से यातायात शुरू किया जा सके। अगले हफ्ते से लोड टेस्टिंग भी शुरू हो जाएगी। इस ओवरब्रिज के बनने से बंगाली चौराहा के यातायात को बड़ी राहत भी मिलेगी। वहीं नगर निगम ने भी कुलकर्णी भट्टा पुल निर्माम की गति बढ़ा दी है और ड्रोन कैमरे की मदद से भी निर्माणाधीन पुल की तस्वीरें ली हैं।

नगर निगम जल्द ही तुलसी नगर सहित अन्य प्रस्तावित पुल-पुलियाओं के निर्माण कार्य भी शुरू करने जा रहे हैं। बंगाली चौराहा पर बन रहे ओवरब्रिज में डिजाइनिंग का मुद्दा चर्चा में रहा। उसके पहले कोरोना और लॉकडाउन के चलते काम प्रभावित हुआ। जैसे-तेसे चौराहा की डिजाइनिंग का मुद्दा सुलझा और उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने फिर से काम शुरू किया।


मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर जून से इस ओवरब्रिज से यातायात शुरू किया जाना है, जिसके चलते बचे हुए कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। वहीं लोड टेस्टिंग भी अगले हफ्ते से लोनिवि द्वारा शुरू कर दी जाएगी। पुल पर से यातायात चालू करने से पहले अनिवार्य रूप से लोड टेस्टिंग की जाती है।

फिलहाल इस ओवरब्रिज के निर्माण के चलते बंगाली चौराहा पर यातायात जाम रहता है, क्योंकि दोनों तरफ के सर्विस रोड पर ही यातायात का भार आ गया है, उसके आगे पिपल्याहाना ओवरब्रिज के चलते तो यातायात सुगम हो गया है, अब जून से बंगाली ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद रिंग रोड पर थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं कुलकर्णी भट्टा पुल के काम की गति भी नगर निगम ने बढ़ा दी है। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के मुताबिक पुल का काम अंतिम चरण में है।

Share:

Next Post

INDORE : संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर, एक दिन पूर्व फ्लैग मार्च कराया, दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

Sat Apr 16 , 2022
शहर के प्रमुख मंदिरों और बड़े आयोजन स्थलों पर भी पुलिस की नजर रहेगी इन्दौर।  हनुमान (hanuman) जयंती और आने वाले त्योहारों (festivals) के मद्देनजर प्रशासन (administration) ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) को चाक-चौबंद किया है। आज सुबह से ही शहर की सडक़ों पर सुरक्षा अमला तैनात है। रामनवमी (ramnavami) पर खरगोन (khargone) […]