विदेश

पाकिस्तान में इमरान सरकार का गिरना तय, 11 विपक्षी दल एक साथ हुए


इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान के हालात इस वक्त भुखमरी (Starvation) के कगार पर पहुंच गए हैं. यहां की जनता इमरान सरकार से व्‍यापक पैमाने पर नाराज है. स्‍थ‍िति इतनी खराब है कि जनता के बीच कोई इमरान को नालायक वजीर-ए-आजम कह रहा है तो कोई उन्हें डरपोक इंसान बता रहा है जो हर बात पर आर्मी की वर्दी के पीछे छिप जाता है.

पाकिस्तान की इमरान सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. इन्होंने इमरान खान के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. पिछले दो दिनों में ही गुजरांवाला और कराची में बड़ी रैलियां आयोजित की गई हैं. इसमें नेताओं ने मंच से इमरान सरकार को जमकर कोसा. रैली में इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इन सभी रैलियों में से ज्‍यादातर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. उन्होंने पाकिस्तानी के आर्मी चीफ जनरल बाजवा पर बड़ा हमला कर दिया था. इस हमले से इमरान खान बुरी तरह बौखला गए. दूसरी तरफ इमरान भी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज पर हमलावर हैं, इनका कहना है कि इस वक्‍त नवाज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाषा बोल रहे हैं.

Share:

Next Post

Twitter ने जम्मू-कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा

Tue Oct 20 , 2020
नई दिल्ली। लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान लोकेशन टैगिंग में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दिखाने को लेकर आलोचना के बाद ट्विटर ने कहा है, “हमें इस तकनीकी समस्या का रविवार को पता चला…हम इसकी संवेदनशीलता को समझते व उसका सम्मान करते हैं।” बकौल ट्विटर, “टीम ने जिओटैग संबंधित इस समस्या की जांच व उसे ठीक […]